NEWS: कांग्रेसजनों ने हर्षोल्लास से मनाया पार्टी का स्थापना दिवस, नीमच के गांधी भवन में हुआ भव्य कार्यक्रम, ये दिग्गज रहे मौजूद, पढ़े खबर

कांग्रेसजनों ने हर्षोल्लास से मनाया पार्टी का स्थापना दिवस, नीमच के गांधी भवन में हुआ भव्य कार्यक्रम, ये दिग्गज रहे मौजूद, पढ़े खबर

NEWS: कांग्रेसजनों ने हर्षोल्लास से मनाया पार्टी का स्थापना दिवस, नीमच के गांधी भवन में हुआ भव्य कार्यक्रम, ये दिग्गज रहे मौजूद, पढ़े खबर

नीमच। कांग्रेस कार्यालय पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में पार्टी का 138 वां स्थापना दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन कांग्रेसजनों द्वारा किया। कांग्रेस पार्टी के चरखे वाले चित्र का ध्वजारोहण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश कालरा द्वारा किया गया। राष्ट्रगान के साथ पार्टी ध्वज को सलामी दी गयी। कांग्रेस सेवादल का भी आज 99 वां स्थापना दिवस है, संस्थापक डॉक्टर एन.एस. हार्डिकर के चित्र पर कांग्रेसजनों द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया।

नीमच शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश कालरा ने संबोधित करते हुए कहा कि, राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 1885 में मुंबई में 72 सदस्यों के साथ ए.ओ.ह्यूम द्वारा की गयी। भारत के स्वतंत्रता आंदोलन की लड़ाई में कांग्रेस के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आज़ाद एवं कई महापुरुषों ने स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी उनके संघर्ष के कारण ही आज हम स्वतंत्र भारत में जी रहे है।

मुकेश कालरा ने कहा कि, हमें गर्व हे कि हम ऐसी पार्टी के सदस्य है। जिसकी पहचान देश के प्रत्येक शहर एवं गाँव में है, गांव में मंदिर-मस्जिद हो या न हो पर देश के साढ़े पांच लाख गांव में कांग्रेस कार्यकर्ता ज़रूर मिलेगा।उन्होंने सभी कार्यकृताओ एवं ज़िलेवासियो को बधाइयाँ एवं शुभकामनाये दी।

कार्यक्रम में ज़िला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजकुमार अहीर, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष नाथूसिंह राठौर, अनिल चौरसिया, ज़िला महामंत्री ओम शर्मा, देवेंद्र परिहार, अजा ज़िलाध्यक्ष महेश वीरवाल, वरिष्ठ काशीराम बोरीवाल, पंडित हीरालाल शर्मा, पार्षद योगेश प्रजापति, पार्षद प्रतिनिधि साबिर मसूदी, शराफ़त हुसैन, बलवंत यादव, गजेंद्र यादव, पृथ्वीसिंह वर्मा, मम्मू पठान, रवि अम्ब, अमर सिंह जयंत, धर्मेंद्र परिहार, कमल मित्तल, संजीव पगारिया, दीपक चौधरी, बलवंत पाटीदार, पंडित सीताराम शर्मा, राजेंद्र हरित, अमन विनायका, रवि दीवान, मोहम्मद हुसैन, अनीता घनेटवाल, रुखसाना ख़ान, समीदा मिर्जा, मानसिंह, ललित शर्मा, मोइनुद्दीन ख़ान, डा. राकेश वर्मा, बंसी भाई डॉलर, इलियास क़ुरैशी, मदन धानुका, दुर्गा शंकर बोराना, जावेद दुर्रानी, जसवंत रावत, नाहर पहलवान,पप्पू बना, शरीफ क़ुरैशी, ज़ाकिर नागौरी, भगत वर्मा, मनीष कदम, शहज़ाद भाई, बाबू भाई, सुनील मेहता, सलीम ख़ान महिला ब्लॉक अध्यक्ष शाहीना अली सेवादल के ओम प्रकाश राव, रामेश्वर मीणा, भरत पाटीदार, देवेंद्र हँसवाल, खाकरमल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन सेवादल अध्यक्ष रणजीत सिंह तंवर ने किया। स्थापना दिवस पर कांग्रेस कार्यालय की पूर्व संध्या पर रोशनी भी की गयी।