BIG NEWS: ग्राम नवलपुरा-सरजना को मिली लाखों की सौगात, इस निर्माण कार्य का भूमि पूजन, विधायक परिहार बोले- भाजपा ने विकास किया, और कांग्रेस ने...! पढ़े खबर

ग्राम नवलपुरा-सरजना को मिली लाखों की सौगात, इस निर्माण कार्य का भूमि पूजन, विधायक परिहार बोले- भाजपा ने विकास किया, और कांग्रेस ने...! पढ़े खबर

BIG NEWS: ग्राम नवलपुरा-सरजना को मिली लाखों की सौगात, इस निर्माण कार्य का भूमि पूजन, विधायक परिहार बोले- भाजपा ने विकास किया, और कांग्रेस ने...! पढ़े खबर

नीमच। भाजपा उतर मण्डल में नवलपुरा-सरजना मार्ग का आज लोक निर्माण विभाग से द्वारा डामरीकरण सड़क लागत राशि 138.00 लाख, 1.10 किमी के निर्माण का भूमि पूजन कार्यक्रम विधायक दिलीप सिंह परिहार के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। ज्ञात हो कि, ग्रामीणों द्वारा इस मार्ग की काफी लंबे समय से मांग की जा रही थी। विधायक परिहार ने इस सहित क्षेत्र में कुल 11 सड़के स्वीकृत की है, ये उन्ही में से एक है।

इस अवसर पर परिहार ने कहा कि, इंसान के शरीर में सड़कें धमनियों के सामान है इनके विस्तार से गांव और शहर की दूरी कम हुई है, आवागमन में सुविधा रहती है, प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में 1 केंद्र सरकार द्वारा देशभर में सड़कों का जाल फैलाया है, महिलाओं को समानता का अधिकार देने का कार्य मोदी सरकार द्वारा 50 प्रतिशत का आरक्षण देकर किया है, बेटियों को लाडली लक्ष्मी एवं महिलाओं को लाडली बहना बनाकर आर्थिक रूप से सक्षम किया जा रहा है। 

बिजली पानी की भी समस्या को लगभग दूर करके 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। कांग्रेसी सरकार ने 15 महीने नीले पीले हरे फॉर्म भर के लोगों को उलझाने का काम किया है। कमलनाथ सरकार द्वारा डिफाल्टर किए गए किसानों को मध्य प्रदेश की सरकार ने साहूकार बना उनका ब्याज माफ किया है। 

अब किसानों को केंद्र के द्वारा 6 हजार एवं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भी 6 हजार देने कुल 12 हजार सालाना, बेटियों को स्कूटी देने बहनों को 1 हजार से 3 हजार तक राशि बढ़ाए जाने सीएम जन सेवकों की राशि 8 हजार से बढ़ाकर 10 हजार प्रतिमाह किए जाने एससीएसटी छात्रवृत्ति के लिए आय सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख किए जाने का निर्णय भी सरकार द्वारा लिया जा चुका है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, जनपद अध्यक्ष शारदा बाई मदन धनगर, हेजराज़ सिंह शक्तावत, जनपद सदस्य रतन मालावत, बंटी यादव, वासुदेव मेघवाल, सरपंच भोपाल सिंह, दिलीप धाकड़ सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।