NEWS: जावद में मुस्लिम समाज, और यहां मौजूद गौशाला, आज हुआ ये, इन्होंने ने की एकता की मिसाल पेश, पढ़े खबर
जावद में मुस्लिम समाज, और यहां मौजूद गौशाला, आज हुआ ये, इन्होंने ने की एकता की मिसाल पेश, पढ़े खबर

जावद। विगत कुछ सप्ताह से मुस्लिम समाजजनों द्वारा जावद ईदगाह कब्रिस्तान में साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है, जो आज भी जारी है साफ-सफाई को लेकर कई मुस्लिम समाज के दानदाताओं ने राशि भी दान दी एवं युवाओं ने कब्रिस्तान सफाई में अपना श्रमदान किया। ईदगाह कब्रिस्तान में काफी चारा भी उगा हुआ था जिसे मजदूरों द्वारा काटकर अलग रखा गया।
बुधवार को जावद शहर काजी सैयद आदिल रजा द्वारा नगर परिषद अध्यक्ष सोहन माली एवं उपाध्यक्ष सूचित जाट को ईदगाह परिसर में बुलाकर अव्यवस्थाओं के बारे में भी अवगत करवाया। मुस्लिम समाज द्वारा नगर परिषद जावद द्वारा संचालित कबीर मठ गौशाला को चारा दान करके एकता की मिसाल कायम की, साथ ही नगर परिषद अध्यक्ष माली ने सभी समाजजनों का आभार माना। अध्यक्ष माली ने बताया कि एक दूसरे के सहयोग से ही जावद नगर को सुंदर बनाया जाएगा और जब भी जावद के नागरिकों को मेरे सहयोग की जरूरत लगेगी तब मैं पूर्ण सहयोग करूंगा।
इस अवसर पर जावद शहर काजी सैयद आदिल रजा, नगर परिषद अध्यक्ष सोहन माली, उपाध्यक्ष सूचित जाट, नितिन काबरा, समाजसेवी शकील लोहार, जुबेर मुल्तानी लोहार, पत्रकार हबीब राही, एहमद मुल्तानी लोहार, शकील मिर्जा मौजूद रहें।