MP ELECTION 2023 : छा गई नूरी खान, डैमेज कंट्रोल में मारी बाजी, एक के बाद एक नामांकन वापसी, तो इन नेताओं को भी यूं साधा, की कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में अब मांग रहें वोट, पढ़े ये खास खबर

छा गई नूरी खान

MP ELECTION 2023 : छा गई नूरी खान, डैमेज कंट्रोल में मारी बाजी, एक के बाद एक नामांकन वापसी, तो इन नेताओं को भी यूं साधा, की कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में अब मांग रहें वोट, पढ़े ये खास खबर

नीमच। वैसे तो जिले की तीनों विधानसभा में चुनाव बड़े ही रौचक से दिखाई दें रहे है, लेकिन जावद में मुकाबला बड़ा ही कश्मकश भरा होने जा रहा है, क्योंकि अब यहां चार में से तीन ही ऐसे प्रत्याक्षी है, जो कि, दमखम से चुनावी मैदान में डटे हुए है, जबकि एक और बड़े नाम राजकुमार अहीर ने आज अपना नामांकन वापस ले लिया है। 

गौरतलब है कि, आज नामांकन वापसी के अंतिम दिन जावद क्षेत्र में सक्रीय राजनीती करने वाले राजकुमार अहीर ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के आदेश पर और जिला प्रभारी नूरी खान के सहयोग से निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पहुंचकर जावद विधानसभा से अपना नामांकन वापिस ले लिया। जिससे यकीनन कांग्रेस प्रत्याशी समंदर पटेल ने राहत की सांस ली होगी। क्योंकि राकुमार अहीर कांग्रेस के क्षेत्र में बड़े नेताओं में से एक है, और वें चुनाव लड़ते तो कांग्रेस को ही नुकसान होता। 

पर कमलनाथ और प्रभारी नूरी खान से राजकुमार अहीर से संपर्क साधते हुए उनसे बातचीत की, और कांग्रेस को जिताने के लिए आखिरकार अहीर को मना ही लिया। एक बात और इस दौरान कांग्रेस में देखने को मिली कि, तीनों ही विधानसभाओं में नाराज कार्यकर्ताओं को मानाने में प्रभारी नूरी खान की भी अहम भूमिका रहीं। जिसके चलते अब कांग्रेस की और से कोई ऐसा नाम यहां नहीं रहा, जो कि, बाघी होकर चुनावी मैदान में हो। ऐसे में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए सीधे मुकाबले में फाइट करना थोड़ा आसान जरूर हुआ है। 

नूरी खान ने पहले जहां मनासा में उपजे आक्रोश को शांत करते हुए मंगेश संघई टीम को साधा और नरेंद्र नाहटा के समर्थन में तालमेल बैठाया, और सभी को उनके साथ जोड़ भी दिया। इसके बाद उन्होंने नीमच का रुख किया। जहां भी तीन से चार दावेदार जो कि, कांग्रेस के बड़े दमदार दावेदार थे। जिनमे नन्दकिशोर पटेल, तरुण बाहेती, मधु बंसल प्रमुख नाम थे। इनसे भी वन टू वन चर्चा करते हुए सबकी नाराजगी दूर की, और कोई बाकि खड़ा नहीं हुआ। इसी तरह जवाद में भी सत्यनारायण पाटीदार, बालकिशन धाकड़ और राजमुकार अहीर तीन प्रमुख दावेदार थे। जिन्हें भी नूरी खान ने अच्छे से साधा और पार्टी के फैसले से नाराज इन सभी को भी पक्ष में बैठा ही दिया।