BIG NEWS: नीमच जिले में भाजपा को बड़ा झटका, कई कार्यकर्ताओं ने छोड़ी पार्टी, थामा हाथ का पंजा, किसान नेता गुर्जर ने कहीं ये बात, पढ़े खबर

नीमच जिले में भाजपा को बड़ा झटका, कई कार्यकर्ताओं ने छोड़ी पार्टी, थामा हाथ का पंजा, किसान नेता गुर्जर ने कहीं ये बात, पढ़े खबर

BIG NEWS: नीमच जिले में भाजपा को बड़ा झटका, कई कार्यकर्ताओं ने छोड़ी पार्टी, थामा हाथ का पंजा, किसान नेता गुर्जर ने कहीं ये बात, पढ़े खबर

नीमच। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे जनता का भाजपा और प्रदेश की शिवराज सरकार के प्रति मोहभंग हो रहा है। जबकि कांग्रेस के प्रति जनता की आस्था बढ़ रही है। बुधवार को कांग्रेस की नारी सम्मान योजना के आवेदन भरवाने के महाअभियान के तहत किसान नेता व पूर्व मंडी अध्यक्ष उमराव सिंह गुर्जर जीरन ब्लॉक के गांवों में दौरा कर रहे थे। तालखेड़ा, बाँसखेड़ा, खेताखेड़ा में ग्रामीणों ने उनका भावभीना स्वागत किया। 

इस दौरान भाजपा के पुराने खांटी नेता सुरेश काका पाटीदार तालखेड़ा, नरेंद्रसिंह पंवार बाँसखेड़ा, खेताखेड़ा के मांगीलाल पंवार, घीसालाल भाटी, भारत भाटी, करमचंद भाटी, रमेश भाटी, कैलाश भाटी सहित ग्रामीणों ने भाजपा छोड़कर सामूहिक रूप से जननेता उमरावसिंह गुर्जर के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। गुर्जर एवं जीरन ब्लॉक अध्यक्ष विनोद दक, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष विनोदसिंह भँवरासा ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस परिवार में शामिल होने वाले नेताओं, कार्यकर्ताओं का उपरना ओढाकर और पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। 

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए किसान नेता गुर्जर ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शासनकाल में हर वर्ग त्रस्त है। कई वास्तविक पात्र गरीबों को आवास योजना का लाभ नहि दिया गया जबकि भाजपा के अपात्र लोगों को आवास दे दिए गए। ऐसा ही अन्य योजनाओ में भी भारी भ्रष्टाचार हो रहा है। प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार आई थी तो कुर्सी संभालते ही किसानों का कर्ज माफ किया था, शिवराज के राज में कहावत चरितार्थ हो रही है कि अंधा बांटे रेवड़ी, अपनों-अपनों को देवे। अन्य नेतागणों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को जिताने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर ग्रामीण नेता कांशीराम भाटी, चाँदमल, दिनेश विश्वकर्मा, महेश मेघवाल, गणपत लाल बुनकर, हिमांशु बैरागी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।