NEWS : NCC कमांडर की नीमच से मंदसौर की ये कैसी यात्रा,सायकल से निकल देंगे जागरूकता संदेश,पर किस बात का, पढे खबर में
NCC कमांडर की नीमच से मंदसौर की ये कैसी यात्रा
मन्दसौर। 5 मध्य प्रदेश स्वतंत्र कंपनी एनसीसी नीमच के एनसीसी अधिकारी जितेंद्र कनौजिया ट्रूप नंबर 157 सेंट थॉमस विद्यालय मंदसौर कार्यरत माउंटेनियर जितेंद्र कनौजिया कल 20 नवंबर 2023 को प्रातः 10:00 बजे नीमच 5 मध्य प्रदेश स्वतंत्र कंपनी एनसीसी यूनिट से कमान अधिकारी कर्नल रिजवान खान (भारतीय सेना) द्वारा हरि झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया जाएगा।
जिसमें नीमच जिले के कैडेट्स शामिल होंगे जो नीमच बाईपास तक रैली का प्रतिनिधित्व करेंगे। ट्रूप कमांडर डॉ. विजय सिंह पुरावत ने बताया कि यह रैली सिंगल यूज प्लास्टिक, पर्यावरण संरक्षण और भारतीय सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण एवं उसके उन्नयन को लेकर एक जन जागरूकता साइकिल रैली भारत के सबसे बड़े युवा संगठन एनसीसी के माध्यम से निकाली गई।
इसी संदेश को लेकर उसके पश्चात ट्रूप कमांडर जितेंद्र कनौजिया नीमच से मंदसौर तक साइकिलिंग के माध्यम से गांधी चौराहा पहुंचेंगे जहां साइकिलिंग करने का उद्देश्य सभी के समक्ष रखेंगे।जहां जिला माउंटेनियरिंग संगठन एवं एनसीसी कैडेट द्वारा स्वागत सम्मान किया जाएगा।