NEWS : यूनिटी और फिटनेस के लिए कई किलोमीटर दौड़ा नीमच, यहां हुई शानदार प्रतियोगिता संपन्न, उद्देश्य जानकर आप भी कहेंगे WOW...! पढ़े खबर

यूनिटी और फिटनेस के लिए कई किलोमीटर दौड़ा नीमच

NEWS : यूनिटी और फिटनेस के लिए कई किलोमीटर दौड़ा नीमच, यहां हुई शानदार प्रतियोगिता संपन्न, उद्देश्य जानकर आप भी कहेंगे WOW...! पढ़े खबर

नीमच। एक्य एकेडमी प्रतिवर्ष 25 दिसंबर को 6 किलोमीटर दौड़ का आयोजन करता है। जिसका उद्देश्य यूनिटी और फिटनेस होता है। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी एक्य नीमच मैराथन में 150 बच्चों ने भाग लिया, और कुल 18 प्राइस का वितरण हुआ, सीनियर बॉयज सीनियर गर्ल्स जूनियर बॉयज जूनियर गर्ल्स सब जूनियर बॉयज एवं सब जूनियर गर्ल्स, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभु मूलचंदानी, राकेश कोठारी, रक्षित निरीक्षक विक्रम सिंह भदोरिया एवं डिप्टी कमांडेंट आरटीसी सीआरपीएफ बनवाला लड़वाल रहे। 

एक्य एकेडमी डिफेंस सर्विसेज में अधिकारी वर्ग के लिए प्रशिक्षण देता है। जिसके लिए अपने विद्यार्थियों में शारीरिक एवं मानसिक दक्षता निर्मित करने के लिए एक्य एकेडमी प्रतिवर्ष अनेक गतिविधियां करता है। जैसे की नुक्कड़ नाटक ट्रैकिंग मैराथन। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में शारीरिक एवं मानसिक दक्षता निर्मित करना है।