NEWS: स्वच्छता विकास अभियान संस्था ने गणेश मंदिर चौकन्ना बालाजी मंदिर परिसर पर की सफाई, एक ट्राली से अधिक गंदा कचरा निकाला
स्वच्छता विकास अभियान संस्था ने गणेश मंदिर चौकन्ना बालाजी मंदिर परिसर पर की सफाई, एक ट्राली से अधिक गंदा कचरा निकाला
नीमच। शहर की सामाजिक स्वच्छता विकास अभियान संस्था नीमच के वरिष्ठ समाजसेवी पर्यावरण प्रेमी नि:स्वार्थ भाव से शहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त प्रदुषण मुक्त बनाने में जुटे हुए है। शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में प्रथम पायदान पर लाने हेतु संस्था सदस्य निरन्तर अभियान चला कर शहर के 40 ही वार्डो में गंदी नालियों एवं नालों के साथ ही गंदा कचरा, प्लास्टिक डिस्पोजल, पोलेथिन थैलियों, फटे पुराने कपड़े आदि एकत्रित कर शहरवासियों को जागरूकता का संदेश दे रहे हैं।
संस्था द्वारा कारगिल चौराहा चौकन्ना बालाजी मंदिर एवं गणेश मंदिर परिसर में प्रात: 8 से 10 बजे तक श्रमदान कर एक ट्राली से अधिक गंदा कचरा एकत्रित किया। शनिवार दिनांक 19 मार्च 22 को प्रात: 8 से 10 बजे तक 2 घंटे तक संस्था के कमल बंटी सोनी, रमेश मोरे, राजकुमार सिन्हा, डॉ. राकेश वर्मा, दुलीचंद कनेरिया, डॉ. हरनारायण गुप्ता, नवीन अग्रवाल, किशोर बागड़ी, रंजन स्वामी, रितु नागदा, हरी धाकड़ एवं नगरपालिका के सफाई कर्मचारी क्षैत्र के दरोगा आदि के सहयोग से चौकन्ना बालाजी एवं गणेश मंदिर परिसर से गंदा कचरा एकत्रित किया गया। वहीं इस अभियान में नगरपालिका के जवाबदार स्वच्छता अधिकारी उपस्थित नहीं थे।