NEWS: रेड रिबन क्लब अभिमुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न, स्वस्थ जीवन शैली अपनाने हेतु किया प्रोत्साहित, पढ़े खबर
रेड रिबन क्लब अभिमुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न
नीमच। श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब अन्तर्गत एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. एन.के. डबकरा के मार्गदर्शन में अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में जिला चिकित्सालय, नीमच के एस.टी.आई./आर.टी.आई. परामर्शदाता पलाश माने द्वारा बडे़ ही सरल और सहज तरीके से छात्राओं के साथ संवाद के माध्यम से एच.आई.वी. एड्स के विषय में चर्चा की।
एच.आई.वी. एड्स जागरूकता गतिविधियों में सहभागिता करने और आर.आर.सी. अन्तर्गत की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में भी श्री माने ने विस्तार से चर्चा की और जानकारी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. एन.के. डबकरा ने छात्राओं को पोषण के प्रति जागरूक होने के संबंध में अपनी बात रखी एवं पौष्टिक भोजन, भरपूर नींद, व्यायाम या कहें स्वस्थ जीवन शैली अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन डा. रश्मि वर्मा द्वारा किया। अभिमुखीकरण कार्यक्रम डा. शालिनी श्रीवास्तव, श्रीमती मीनू पटेल, महाविद्यालयीन स्टाफ एवं समस्त उपस्थित छात्राओं की प्रषंसनीय सहभागिता के साथ सम्पन्न हुआ।