BIG NEWS: अवैध गौवंश की तस्करी, अफजलपुर पुलिस ने रोका, तो भागे तस्कर, पीछा कर जावरा के लियाकत को पकड़ा, गाय-केड़े बरामद, अब बोतलगंज के रफिक की तलाश, पढ़े खबर

अवैध गौवंश की तस्करी, अफजलपुर पुलिस ने रोका, तो भागे तस्कर, पीछा कर जावरा के लियाकत को पकड़ा, गाय-केड़े बरामद, अब बोतलगंज के रफिक की तलाश, पढ़े खबर

BIG NEWS: अवैध गौवंश की तस्करी, अफजलपुर पुलिस ने रोका, तो भागे तस्कर, पीछा कर जावरा के लियाकत को पकड़ा, गाय-केड़े बरामद, अब बोतलगंज के रफिक की तलाश, पढ़े खबर

मंदसौर। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के निर्देशन में गौवंश तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने केे लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत दिनांक 9.04.2022 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र तारणेंकर, प्रभारी अअपु शेरसिंह भूरिया केे निर्देशन में थाना प्रभारी कमलेश सिंगार के कुशल नेंत्रत्व में मुखबीर सें प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अफजलपुर पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है। 

इस दौरान मंदसौर-सीतामऊ रोड़ स्थित बाछडा डेरे के सामने मय फोर्स नाकाबंदी की, और ट्रक क्रमांक- एमपी.09.एचजी.0906 को रोकने का प्रयास किया। लेकिन ट्रक चालक ने तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाकर भागने का प्रयास किया। फिर फोर्स के पीछा किया, तो वाहन चालक सहित ट्रक को रोड़ किनारे रोक कर वाहन से उतर कर दो व्यक्ति भागे, जिनका पीछा कर एक व्यक्ति को पकडा। पंचान समक्ष ट्रक पर बंधे तिरपाल को हटा कर चेक किया, तो ट्रक में पाटिशन बनाकर गोवंश (बेल-गाय) को ठूस-ठूसकर निर्दयता पूर्वक भरा हुना पाया गया। 

मौके पर पकडे गए व्यक्ति से नाम पता पूछा, तो उसने अपना नाम लियाकत पिता मकसुद कुरैशी नि. जेल रोड़ जावरा का होना बताया, व मौके से भागने वाले वाहन चालक का नाम रफिक पिता मुबारीक न्यारगर नि. बोतलगंज का होना बताया। मौके पर ट्रक मे भरे गोवंश को चैक करते कुल 43 गोवंश होकर (4 नग गाय व 39 नग केडे) होना पाए गए। 

पकडे गए व्यक्ति के पास वाहन में गोवंश परिवहन करने के कोई वैध दस्तावेज नहीं होना पाए गए, जिसके बाद मौके पर विधिवत कार्यवाही कर जप्त गोवंश को कृष्ण मुरली मनोहर गोशाला झावल में छुडवाया गया। आरोपी लियाकत व रफीक के विरूद्व अपराध क्रमांक 108/2022 धारा 4,6,9,11 गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

उक्त सराहनीय कार्यवाही में उनि पी.सी. मालीवाड, सउनि के.सी. बाहुगणा, प्र.आर. जितेन्द्र, कमलेश, पंकज निगम, आर. प्रफुल्ल, अरूण मालवीय, सुरजसिंह, ईशवर, दिपेन्द्रसिंह, वाहीद और चालक मोहन खराडी की उल्लेखनीय व प्रशंसनीय भुमिका रही।