NEWS : नीमच के इन क्षेत्रों में पहुंची नगर पालिका की टीम, 40 से ज्यादा गौवंश को सड़क से हटाया, फिर भिजवाया यहां, पढ़े खबर
नीमच के इन क्षेत्रों में पहुंची नगर पालिका की टीम
नीमच। नगर पालिका द्वारा जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर नपाध्यक्ष स्वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन एवं मुख्य नपाधिकारी महेंद्र वशिष्ठ के नेतृत्व में सड़कों से गौवंश को हटाकर गौशालाओं में भिजवाने का अभियान विगत दिनों से निरंतर जारी है। अभियान के तहत शुक्रवार से मंगलवार तक 44 और गौवंश को सड़कों से हटाकर विभिन्न गौशालाओं में भिजवाया गया।
उक्त जानकारी देते हुए नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश टांक ने बताया कि, स्वास्थ्य सभापति धर्मेश पुरोहित के सान्निध्य में शहर की सड़कों पर विचरण करने वाले मवेशियों को पकड़कर गौशाला भिजवाने हेतु गठित टीम के सदस्यों द्वारा सड़कों से गौवंश को हटाकर गौशाला भिजवाने की कार्यवाही निरंतर जारी है, जिसके तहत 29 अगस्त शुक्रवार को 3 वाहन में 25 गौवंश ग्राम लेवड़ा स्थित गौशाला भिजवाए गए। उसके पश्चात शनिवार को पुन: 7 गौवंश लेवड़ा गौशाला में, सोमवार को 6 गौवंश भगवानपुरा चौराहा से पकड़कर लेवड़ा गौशाला भिजवाए गए।
इसके पश्चात पुन: नगर पालिका की टीम ने मंगलवार 3 सितम्बर को कलेक्टर चौराहा व भगवानपुरा चौराहा से 6 गौवंश को सड़क से हटाकर सावन गौशाला भिजवाया गया। स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश टांक ने बताया कि सड़क पर विचरण करने वाले गौवंश को गौशाला भिजवाने का अभियान निरंतर जारी रहेगा। सभी गौपालक अपने मवेशियों को सड़कों पर नहीं छोड़े क्योंकि इससे जहां दुर्घटनाओं का खतरा रहता है वहां दुर्घटना में गौवंश भी घायल हो जाता है और कभी कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है।