NEWS: युवा कांग्रेस ने की डॉ.अम्बेडकर की मूर्ति लगाने की मांग, सौंपा ज्ञापन, पढ़े खबर
युवा कांग्रेस ने की डॉ.अम्बेडकर की मूर्ति लगाने की मांग, सौंपा ज्ञापन, पढ़े खबर
नीमच। युवा कांग्रेस नीमच द्वारा शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद पीजी कॉलेज में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा कॉलेज परिसर में जन सहयोग से स्थापित करने की अनुमति प्रदान करने हेतु जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता व जिला महासचिव लोकेश यादव के नेतृत्व में ज्ञापन प्राचार्य वी. के. जैन को सौंपा।
जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह व जिला महासचिव लोकेश यादव ने बताया कि डॉ. अंबेडकर की मूर्ति कॉलेज परिसर में जन सहयोग से स्थापित करने कि अनुमति की मांग लगातार 2 वर्षो से काँग्रेसजनो और छात्रों द्वारा उठायी जा रही है, मूर्ति स्थापना का सारा व्यय जनसहयोग से किया जाएगा। सिर्फ उच्च शिक्षा विभाग की अनुमति की आवश्यकता है, लेकिन स्थानीय भाजपा जनप्रतिनिधियों और कॉलेज प्रशासन की उदासीनता के चलते आज तक अनुमति नही मिल पाई है।
जिला महासचिव मनीष कदम व ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्रसिंह झाला ने बताया कि डॉ. अम्बेडकर ने अपना समस्त जीवन देश पर न्यौछावर कर दिया एवं भारत को एक ऐसा संविधान दिया। जिससे सभी लोग समान है एवं डॉ. अम्बेडकर समस्त भारतीयो के लिए आदर्श एवं प्रेरणा है, इनकी प्रतिमा कॉलेज में स्थापित होना युवा व छात्रों लिए गर्व की बात हैं। लेकिन भाजपा जनप्रतिनिधियों और कॉलेज प्रशासन की इच्छा शक्ति न होने से 2 वर्षो से अभी तक अनुमति नही मिल पाई अगर जल्द ही अनुमति प्रदान नही करी गयी तो बिना अनुमति के ही युवाओं छात्रों द्वारा डॉ अम्बेडकर के सम्मान में मूर्ति स्थापित कर दी जाएगी।
ज्ञापन देते समय युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह राठोड़, जिला महासचिव लोकेश यादव, नीमच ब्लॉक शहर अध्यक्ष नरेंद्रसिंह झाला,जिला महासचिव मनीष कदम, युवा नेता नितेश यादव, मो.समीर, दीपक मालवीय, आशीष बारोट, उमेश मेनारिया, दीपक भट्ट, कृष्णा, शशि प्रजापति, मोहित ग्वाला, अयान दुर्रानी, साहिल, लोकेंद्र पंवार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।