BIG NEWS: चित्तौड़गढ़ का तस्कर, वाया सिंगोली होते हुए राजस्थान में डिलेवरी, सूचना पर पुलिस की नाकाबंदी, मौके से आरोपी शांतिलाल गिरफ्तार, डोडाचूरा सहित वाहन जब्त, पढ़े खबर

चित्तौड़गढ़ का तस्कर, वाया सिंगोली होते हुए राजस्थान में डिलेवरी, सूचना पर पुलिस की नाकाबंदी, मौके से आरोपी शांतिलाल गिरफ्तार, डोडाचूरा सहित वाहन जब्त, पढ़े खबर

BIG NEWS: चित्तौड़गढ़ का तस्कर, वाया सिंगोली होते हुए राजस्थान में डिलेवरी, सूचना पर पुलिस की नाकाबंदी, मौके से आरोपी शांतिलाल गिरफ्तार, डोडाचूरा सहित वाहन जब्त, पढ़े खबर

नीमच। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश, जावद अनुविभागीय अधिकारी रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन तथा सिंगोली थाना प्रभारी निरीक्षक आर.सी दांगी के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहें अभियान के अंतर्गत 80 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त किया। साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की।

जानकारी के अनुसार दिनांक 1 मई को मुखबीर की सूचना मिली कि, शांतीलाल पिता भुवाना धाकड़ निवासी बोराव जिला चित्तोडगढ अपने बिना नम्बर के महेन्द्रा ट्रेक्टर की ट्राॅली में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरकर ग्राम बोराव से सिंगोली तिलस्मा रोड़ होकर राजस्थान तरफ किसी तस्कर को देने जाने वाला है, मुखबीर सूचना पर सिंगोली पुलिस द्वारा सिंगोली तिलस्मा रोड़, कास्या घाट के नीचे नाकाबंदी की गई। 

इस दौरान पुलिस ने आरोपी शांतीलाल पिता भुवाना धाकड़ (34) निवासी बोराव, जिला चित्तोडगढ के कब्जे से 80 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त किया। साथ ही एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानो का पालन करते हुए आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया। बाद में सिंगोली में अपराध क्रमांक- 71/22 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया है। 

प्रकरण मे डोडाचूरा के स्त्रोतो एवं रिसीवर के संबंध मे पूछताछ की जा रही हैै, व आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है। प्रकरण मे विवेचना जारी है।

सराहनीय कार्य- 

उक्त कार्य मे निरी आरसी दांगी, सउनि. रूघनाथ सिंह, प्रआर मनोज ओझा, आरक्षक मदन शर्मा, देवीराम गुर्जर, चेतन्य सिंह और रामपंगत सिंह टीम की सराहनीय भूमिका रही।