BIG NEWS : हरवार के ग्रामीणों ने एसपी और थाना प्रभारी के नाम सौंपा ज्ञापन, सोशल मीडिया को लेकर कहीं ये बड़ी बात, तो इनके खिलाफ कार्यवाही की मांग भी, पढ़े खबर

हरवार के ग्रामीणों ने एसपी और थाना प्रभारी के नाम सौंपा ज्ञापन

BIG NEWS : हरवार के ग्रामीणों ने एसपी और थाना प्रभारी के नाम सौंपा ज्ञापन, सोशल मीडिया को लेकर कहीं ये बड़ी बात, तो इनके खिलाफ कार्यवाही की मांग भी, पढ़े खबर

नीमच। विषय सोशल मिडिया फेसबुक, व्हाट्स और इस्टाग्राम आदि पर अभद्र व्यवहार कर. सार्वजनिक रूप से गाली-गलौच करने एवं सामाजिक स्तर पर भड़कात पोस्ट कर समाज में अशांति फैलाने के संबंध में हरवार गांव के ग्रामीणों ने जिला पुलिस अधीक्षक और जीरन थाना प्रभारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। 

जिसमे ग्रामीणों ने बताया कि, हम प्रार्थीगण ग्राम हरवार के शांतिप्रिय व्यक्ति होकर गांव की शासकीय भूमि सर्वे नंबर- 982 पर मीणा समुदाय के व्यक्तियों द्वारा किए जा रहे अवैध अतिक्रमण को बचाने के लिए शासन-प्रशासन को अवगत कराया गया है, लेकिन ग्राम हरवार के अजय पिता श्यामलाल, सज्जन पिता किशनलाल, नरेन्द्र पिता देवीलाल, भारत पिता श्यामलाल मीणा तथा मीणा समाज प्रतापगढ़ (राज.) के नेता मागीलाल निनामा आदि के द्वारा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए सोशल मिडिया फेसबुक, व्हाट्स एप्प एवं इंस्टाग्राम आदि पर समाज की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किए जाने के उ‌द्देश्य से भड़काउ पोस्ट डाली जा रही है। 

जिससे हम प्रार्थीगण को घोर आपत्ति है. ये लोग व्यक्तिगत तौर पर भी गाली-गलौच कर रहे हैं, और गांव में अनर्गल नारे लगा रहे हैं, जिससे गांव की शांति व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में इनके द्वारा सोशल मिडिया के माध्यम से फैलाई जा रही अशांति एवं डाली जा रही पोस्ट की जांच कर कार्यवाही की जाना आवश्यक है। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि, सोशल मिडिया के उपयोगकर्ता / विपक्षीगण के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता एवं आई.टी. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करे।