NEWS : ग्राम बनी में गौशाला स्वीकृत, कागजी कार्यवाही को सालों बीते, पर अब तक नहीं मिली जमीन, अब इन्होंने दी अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी, ये मामला मंदसौर जिले का...! पढ़े खबर

ग्राम बनी में गौशाला निर्माण की आस

NEWS : ग्राम बनी में गौशाला स्वीकृत, कागजी कार्यवाही को सालों बीते, पर अब तक नहीं मिली जमीन, अब इन्होंने दी अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी, ये मामला मंदसौर जिले का...! पढ़े खबर

दलौदा। दलौदा विकासखंड के ग्राम बनी में गोशाला स्वीकृत हुए पांच साल से अधिक समय हो गया। ग्राम पंचायत ने गोशाला की जमीन के लिए तीन बटान नंबर का ठहराव प्रस्ताव बनाकर देने के बाद भी शासकीय रिकॉर्ड में तीनों सर्वे नंबर गोशाला के नाम जमीन स्वीकृत नहीं हो पाई, जमीन की कमी के कारण गोशाला में मौजूद गोमाता के पालन पोषण में बड़ी कठिनाई समिति को आ रही है। 

जिसको लेकर मंगलवार को गोशाला भवन के सामने गोशाला प्रबंध समिति की बैठक आहुत की। जिसमें सर्व समिति से प्रस्ताव लिया गया कि, अगले 15 दिवस के भीतर प्रशासन संतुष्ट तरीके से जमीन अलाट करने में सहयोग नहीं किया गया, तो गोशाला प्रबंध समिति के सभी सदस्य भूख हड़ताल शुरू करेगा। जिसकी विधिवत सूचना शासन और प्रशासन को दी जाएगी। 

बैठक में बनी गोशाला अध्यक्ष सोहनलाल धनोरा, उपाध्यक्ष रामनारायण नायमा, उपसरपंच रामबिलास धनगर, पंच कारुलाल माली, विष्णु धनगर, पूर्व उपसरपंच चंद्रशेखर पंडित, वर्दीचंद धनगर, चेतन टेलर, पुष्कर चौहान, जगदीश मालवी, शिवगिरी गोस्वामी, पूनमचंद डीया और श्यामलाल धनगर मौजूद थे।