NEWS: हनुमान मंदिर में चोरी, ग्रामीणों में आक्रोश, आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग, SDOP को सौंपा ज्ञापन, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

हनुमान मंदिर में चोरी

NEWS: हनुमान मंदिर में चोरी, ग्रामीणों में आक्रोश, आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग, SDOP को सौंपा ज्ञापन, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

मनासा। कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आमद की नई आबादी में बीते एक माह पहले हुई हनुमान मंदिर पर स्थापित की गई मूर्ति रात में चोरी हो गई। जिस से ग्रामीणों में आक्रोश का माहोल व्याप्त है। आमद गांव के ग्रामीण रविवार सुबह 11 बजे कुकडेश्वर थाने पहुंचे। जहां उन्होंने एसडीओपी विमलेश उइके को ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन में ग्रामीणों ने मूर्ति चोरी करने वाले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ़ कड़ी कार्यवाही की मांग की। आमद के नई आबादी में रहने वाले श्यामलाल पिता मांगू बंजारा ने बताया कि, मुख्य रोड़ पर भंडारे के पास एक माह पूर्व हनुमान मंदिर पर मूर्ति स्थापना की गई। आज सुबह जब दर्शन करने मंदिर पहुंचे तो स्थापित मूर्ति वहा से गायब थी तथा मूर्ति पर चढ़ा हुआ चोला भी झाड़ियों में पड़ा मिला। उक्त घटना से लोगो की भावना आहत हुई। आमद के ग्रामीणों ने मूर्ति चोरी करने वाले अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी करवाई करने की मांग की। उक्त जानकारी समाज सेवी नरेंद्र चौधरी द्वारा दी।