BIG NEWS: महू-नीमच हाईवे पर जीरन पुलिस की बड़ी कार्यवाही, ट्रक से अवैध नशे की खैप जप्त, मौके से तस्कर सोहनराम गिरफ्तार, तस्करी के राजस्थान से जुड़े तार, पढ़े खबर

महू-नीमच हाईवे पर जीरन पुलिस की बड़ी कार्यवाही

BIG NEWS: महू-नीमच हाईवे पर जीरन पुलिस की बड़ी कार्यवाही, ट्रक से अवैध नशे की खैप जप्त, मौके से तस्कर सोहनराम गिरफ्तार, तस्करी के राजस्थान से जुड़े तार, पढ़े खबर

नीमच। एसपी अंकित जयसवाल, एएसपी नवलसिंह सिसौदिया, सीएसपी अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन एवं जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह जादौन के नेतृत्व में एसपी द्वारा जारी दिशा निर्देशो के पालन में अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

जानकारी के अनुसार जीरन थाना पुलिस ने मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए महु-नीमच हाईवे, हर्कियाखाल चौकी के सामने आम रोड़ पर नाकाबंदी की। इस दौरान ट्रक क्रमांक- आरजे.07.जीए.5718 को रोका, और तलाशी में 13 प्लास्टिक के कट्टों में भरा कुल 247 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त किया। साथ ही मौके से आरोपी सोहनराम पिता हेमाराम जाट (35) निवासी इराली का बास गांव साथीन थाना पिपाडसीटी, जिला जोधपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया। अब पुलिस ने थाने पर अपराध कमांक- 56/24 धारा- 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया।