BIG NEWS : कल मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने किया यातायात का यह रुट मेप तैयार, अब शहर के इन मार्गो से कर सकेंगे प्रवेश, पड़े खबर

कल मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने कीया यातायात रुट मेप तैयार,

BIG NEWS : कल मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने किया यातायात का यह रुट मेप तैयार, अब शहर के इन मार्गो से कर सकेंगे प्रवेश, पड़े खबर

नीमच / 03.12.23 रविवार को मतगणना के दौरान यातायात व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने एक ट्रेफिक व्यवस्था सुचारु रहे और कोई व्यवधान आने जाने वाले लोगो को न हो इसे लेकर एक रुत मेप तैयार किया गया है जिसे यातायात विभाग ने आमजनो के लिए जारी किया है,


 

1. मतगणना के दौरान मालखेडा फंटा, जैतपुरा फंटा से नीमच सिटी होकर शहर में आने वाले सभी कमर्शियल वाहन ट्रक, ट्रेक्टर, पिकअप बस आदि वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। सिर्फ मोटर सायकल एवं कार का आवागमन ही संचालित हो सकेगा।

2. मतगणना में आने वाले आमजन अपने वाहन नीमचसिटी थाने के पास डाईट कॉलेज में पार्क कर सकेंगे साथ ही आमजन वही ठहरकर स्पीकर एवं एलईडी के माध्यम से मतगणना के रूझान जान पाएँगे।

3. भगवानपुरा चौराहे से मनासा तिराहा तक वन-वे होकर यातायात का आवागमन संचालित होगा।

4. डाक बंगले से नीमचसिटी की ओर आने वाले सभी कमर्शियल वाहन ट्रक, ट्रेक्टर, पिकअप आदि वाहन प्रतिबंधित रहेंगे जो कि भरमडिया फटे होते हुए हाईवे पर जा सकेंगे।

5. सभी राजपत्रित अधिकारियों के वाहन पर्किंग हेतु पीजी कॉलेज मेनगेट बाई ओर पार्क की व्यवस्था रहेगी।

6. मतगणना में आने वाले स्टॉफ, मिडिया, प्रत्याशी, एजेंट के वाहन मनासा तिराहा से होते हुए पीजी कॉलेज के पीछे गेट से पीजी कॉलेज परिसर में पार्क कर सकेंगे।

7. जिन वाहन चालकों के पास गणना में जाने हेतु पास रहेंगे उन्ही स्टॉफ, एजेंट, मिडिया, प्रत्याशी को कॉलेज परिसर में प्रवेश हेतु जाने दिया जाएगा।

8. समस्त कॉलेज परिसर आमजन हेतु प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। 

9. जैतपुरा फंटा, मालखेडा फंटा से नीमच सिटी की ओर आने वाले यात्री वाहन बस आदि प्रतिबंधित रहेगें जो भाटखेडा फंटा, भरभडिया फंटा, जावद फंटा से होकर शहर में प्रवेश कर सकेंगे ।