NEWS : विप्र नारी संस्थान ने मनाई राधाष्टमी, नीमच की इस कॉलोनी में विशेष कार्यक्रम संपन्न, मधुर भजन का लिया आनंद, पढ़े खबर

विप्र नारी संस्थान ने मनाई राधाष्टमी

NEWS : विप्र नारी संस्थान ने मनाई राधाष्टमी, नीमच की इस कॉलोनी में विशेष कार्यक्रम संपन्न, मधुर भजन का लिया आनंद, पढ़े खबर

नीमच। राधाष्टमी के पावन अवसर पर विप्र नारी संस्थान द्वारा शहर की सिध्दि विनायक काॅलोनी में विभिन्न्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान मधुर भजनों जैसे बांस की बांसुरिया पर घणों इतरावे, ब्रज की गलियां ना छोडूंगी अब और राधे-राधे सहित अन्य मधुर भजनों को महिलाओं ने गुनगुनाया, और उनका आनंद लिया। कार्यक्रम के दौरान ज्योति शर्मा कृष्ण में और पूजा राधा के स्वांग धारण करने नजर आएं। 

इस अवसर पर संभाग अध्यक्ष राधिका मिश्रा, कोषाध्यक्ष प्रमिला कुमारी, सचिव मोना शर्मा, नीता तुगनावत, किरण तिवारी, भारती उपाध्याय, भारती व्यास, अंजू शर्मा और अर्चना शर्मा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं। विशिष्ठ अतिथि प्रत्याशा दुबे द्वारा पुरूस्कार वितरण किए गएं।