BIG BREAKING: पिकअप में हुए सवार, और निकल पड़े नशे के सामान की डिलेवरी देने, बीच में फंसे सिंगोली पुलिस के जाल में, पूछताछ में उगला देनदार का नाम, तीन गिरफ्तार, पढ़े खबर
पिकअप में हुए सवार, और निकल पड़े नशे के सामान की डिलेवरी देने, बीच में फंसे सिंगोली पुलिस के जाल में, पूछताछ में उगला देनदार का नाम, तीन गिरफ्तार, पढ़े खबर

नीमच। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एवं जावद एसडीओपी रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन में तथा सिंगोली थाना प्रभारी निरीक्षक आर.सी. दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम अवैध डोडाचूरा का परिवहन करते तीन तस्कर को गिरप्तार करने में सफलता प्राप्त की।
जानकारी के अनुसार दिनांक 30.05.2022 को पुलिस ने मुखबीर सूचना पर ग्राम प्रेमपुरा यात्री प्रतिक्षालय के पास घेराबंदी की। इस दौरान एक सफेद रंग की महेन्द्रा पिकअप आरजे 32 जीए 3377 को रोका। जिसकी तलाशी के दौरान उक्त वाहन से बोरों में छिपाकर ले जाया जा रहा 84 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद किया गयाा। वहीं मौके से वाहन में सवार रामदयाल पिता प्रभुलाल मीणा 29 साल निवासी परलई व रघुवीर पिता छीतरमल धाकड़ 28 साल को गिरफ्तार किया। वहीं इनके कब्जे से दो एन्ड्रॉइड मेाबाईल भी बरामद किये गये।
पूछताछ में उगला देनदार का नाम-
पुलिस के अनुसार पकड़ाये दोनों आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि उक्त डोडाचूरा कबरिया-प्रेमपुरा के जंगल से पीरू पिता हजारी लौहार 22 साल निवासी परलई ने भरवाया था। जिसे वह राजस्थान में किसी तस्कर को देने जा रहे थे। जिसके बाद ग्राम परलई में दबिश देते हुए इसे भी अपनी गिरफ्त में ले लिया। जहां बाद में इन आरोपियों के खिलाफ धारा 08/15, 29 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में डोडाचूरा के संबंध में आरोपीगणों से पूछताछ की जा रही है। जिन्हे कल न्यायालय में पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड लिया जायेगा।
उक्त कार्यवाही सउनि. रूघनाथ सिंह, प्रआ. मनोज ओझा, कन्हैयालाल राठौर, आर. मदन शर्मा, देवीराम गुर्जर, विजेश कुमावत, भानुप्रतापसिंह भाटी के द्वारा की गई।