BIG BREAKING: कृषि उपज मंडी में चोरों ने किया होली का रंग फिका, कई गोदामों को बनाया निशाना, नगदी सहित माल पर किया हाथ साफ
कृषि उपज मंडी में चोरों ने किया होली का रंग फिका, कई गोदामों को बनाया निशाना, नगदी सहित माल पर किया हाथ साफ
नीमच। एक ओर शहरवासी होली पर्व मनाने में मशगुल थे। वहीं दूसरी और अज्ञात चोरों ने होली का रंग फिका करते हुए कृषि उपज मंडी प्रागंण स्थित कई गोदामों को अपने निशाने पर लिया। इतना ही नहीं इन बदमाशों ने गोदामों रखे पोस्ता सहित अन्य जिन्सों पर तो हाथ साफ करने के साथ ही नगदी भी ले उड़े।
जानकारी के अनुसार बीते गुरूवार-शुक्रवार की दरमियानी रात अज्ञात बदमाशों ने मौका देख कृषि उपजमंडी प्रांगण में प्रवेश किया। जहां इन्होंने 6-7 मंडी व्यापारी के गोडाऊन के ताले चटकाये और वहां रखी जिन्सों के साथ कुछ नगदी पर भी हाथ साफ कर चले गये।
सूत्रों की माने तो यहां से चोर बड़ी मात्रा में पोस्ता पर हाथ साफ करने में सफल हुए है। इसके अलावा ये बदमाश ने तीसरी नजर से बचने के लिये वहां लगे सीसी कैमरों को उखाड़ अपने साथ ले गये। सूचना पर बघाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रगृति ट्रेडिंग, दिनेश ट्रेडिंग, मोहित-शंकर, प्रहलादराय व डीएमएस के गोदामों का मुआयना कर अपनी आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।
अगर देखा जाये तो रात में यहां मंडी सिक्यूरिटी गार्डो के अलावा गोदाम मालिकों द्वारा निजी चौकीदार भी रखे हुए है। इसके बावजूद यहां इस प्रकार की वारदात होना एक चिंतनीय विषय है।