NEWS: चैत्र नवरात्रि पर्व, आवरीमाता के दरबार में भव्य मेले का आयोजन, तहसीलदार और जीरन थाना प्रभारी पहुंचे मंदिर, व्यवस्थाओं का लिया जाएगा, दिए आवश्यक निर्देश, पढ़े ये खबर
चैत्र नवरात्रि पर्व, आवरीमाता के दरबार में भव्य मेले का आयोजन, तहसीलदार और जीरन थाना प्रभारी पहुंचे मंदिर, व्यवस्थाओं का लिया जाएगा, दिए आवश्यक निर्देश, पढ़े ये खबर
जीरन। (रिपोर्ट- आजाद मंसूरी) तहसील के अंतर्गत ग्राम चीताखेड़ा पंचायत के गांव माता का खेड़ा में 438 वर्ष पुराना अलौकिक दरबार महामाया आवरी माता मंदिर परिसर में चैत्र नवरात्रि से नौ दिवसीय मेले का आयोजन होगा। जिसे लेकर जीरन तहसीलदार, जीरन थाना प्रभारी एवं सहायता केंद्र प्रभारी चीताखेड़ा द्वारा स्थल का मौका मुआयना किया। साथ ही मंदिर समिति एवं मेला समिति के सदस्यों से विस्तृत चर्चा की।
इस दौरान मेला समिति अध्यक्ष दशरथ माली एवं मंदिर समिति के अध्यक्ष मनसुख जैन ने बताया कि विगत 16 वर्षों से मेले का आयोजन मेला समिति एव मंदिर समिति के द्वारा परिसर में किया जाता है। किंतु विगत दो वर्षो से कोरोना महामारी के कारण शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुवे मेले का आयोजन नही किया गया।
इसी कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वर्ष आयोजित होने वाले मेले में श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी होगी। जिसे लेकर सुविधाओं के सम्बन्ध में भी विस्तृत चर्चा की। इस दौरान तहसीलदार एवं थाना प्रभारी द्वारा आश्वस्त किया गया कि निश्चित ही श्रद्धालुओं की हर सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा, और शासन प्रशासन की और से पूरा सहयोग किया जाएगा। इस मौके पर परंपरा अनुसार मंदिर समिति एवं मेला समिति द्वारा आगंतु अतिथियों का स्वागत मां के प्रतीक चिन्ह का दुपट्टा ओढ़ाकर किया।