BIG NEWS : ऑपरेशन मुस्कान, स्कूल और कॉलेज में पहुंचे पुलिस अधिकारी, महिला संबंधी और साइबर अपराध की जानकारियां दी, बालिकाओं को कुछ यूं किया जागरूक, नीमच जिले के इन थाना क्षेत्रों में कार्यकम का आयोजन, पढ़े खबर

ऑपरेशन मुस्कान

BIG NEWS : ऑपरेशन मुस्कान, स्कूल और कॉलेज में पहुंचे पुलिस अधिकारी, महिला संबंधी और साइबर अपराध की जानकारियां दी, बालिकाओं को कुछ यूं किया जागरूक, नीमच जिले के इन थाना क्षेत्रों में कार्यकम का आयोजन, पढ़े खबर

नीमच। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले में दिनांक- 01 से 30 नवम्बर 2025 तक “ऑपरेशन मुस्कान” विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य अपहृत एवं गुमशुदा बालक-बालिकाओं की तलाश के साथ-साथ बाल सुरक्षा, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध और जागरूकता से संबंधित गतिविधियों का संचालन करना है।

जिला नीमच में एसपी अंकित जायसवाल द्वारा जिलें के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में स्थित स्कुलों एवं कालेजों में “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत कार्यक्रमों का आयोजन कर छात्रों को गुड टच-बैड टच की पहचान, महिला संबंधी अपराध, साइबर अपराध एवं ऑनलाइन ठगी से बचाव, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग तथा आपातकालीन सेवाओं की जानकारी (डायल 112, महिला हेल्पलाइन 1090, साइबर हेल्पलाइन 1930) से संबंधित जानकारी दिये जाने संबंधी निर्देश दिये गये है। 

“ऑपरेशन मुस्कान” के तहत थाना नीमच केंट अन्तर्गत पुलिस द्वारा ज्ञानोदय इन्टरनेशनल स्कुल कनावटी, पुलिस थाना बघाना अन्तर्गत पी.एम. शासकीय कन्या विघालय, पुलिस थाना जावद स्थित सीएम राईस स्कुल चौकी सरवानिया महाराज, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विघालय जावद, ओसियन स्कुल सरवानिया महाराज, पुलिस थाना रतनगढ स्थित एमराल्ड ऐकेडमी चौकी डीकेन, सुप्रीम विघालय रतनगढ़, शासकीय हाई स्कुल रामपुरा में जागरूकता कार्यक्रमोें का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को गुड टच-बैड टच की पहचान, महिला संबंधी अपराध, साइबर अपराध एवं ऑनलाइन ठगी से बचाव, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग तथा आपातकालीन सेवाओं (डायल 112, महिला हेल्पलाइन 1090, साइबर हेल्पलाइन 1930) एवं यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी जाकर छात्र छात्राओं को जागरूक किया। साथ ही पुलिस टीम द्वारा किसी भी प्रकार की अनुचित घटना या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस, परिजनों या शिक्षकों को देने संबंधी समझाईश दी। 

उक्त कार्यक्रमों के दौरान एएसपी नवलसिंह सिसोदिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद रोहित राठौर, उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा सुश्री निकीता सिंह सहित संबंधित थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राए तथा स्कुल स्टॉफ उपस्थित रहा।