BIG BREAKING: समाजसेवी अरोरा के बाद बंशी गुर्जर पर प्राणघातक हमला, धोखे के बुलाया घर, फिर घेर कर चलाएं धारदार हथियार, गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर, पढ़े ये खबर
हालत में जिला अस्पताल रेफर
नीमच। बीती चार फरवरी को नीमच के प्रसिद्ध समाजसेवी अशोक अरोरा पर जानलेवा हमला किया गया था, तो वहीं अब एक जमीन के मामले में बंशी गुर्जर पर भी प्राणघातक हमला किया गया। एक ही परिवार के कई लोगों ने उन्हें घेर कर जान से मारने का प्रयास किया। घटनाक्रम मनासा थाना क्षेत्र के बड़कुआं गांव की मंगलवार सुबह की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार एक जमीन मामले में इदरीस और उसके परिवार ने बंशी गुर्जर को समझौते के लिए बुलाया था। जहां पहले से घात लगाए बैठे इदरीस और उसके परिवार ने बंशी गुर्जर को घेरते हुए अचानक ही तलवार और छुरी सहित धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
बंशी गुर्जर को खून से लतपत गांव के ही मिलने वाले एक युवक ने देखा तो वो उसे अन्य ग्रामीण की मदद से मनासा शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से गंभीर हालत में बंशी गुर्जर को नीमच जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
गौरतलब है कि, बीती चार फरवरी को नीमच के समाजसेवी अशोक अरोरा पर भी जानलेवा हमला किया गया, इस दौरान जवाबी फायरिंग में हमलावर को ढेर कर दिया गया। फिर मृतक हमलावर की पहचान बाबू फकीर के रूप में हुई, तो वहीं अब बंशी गुर्जर पर हमला करने वाला भी इदरीस और उसका परिवार है।