PNCHAYAT ELECTION : जनपद पंचायत वार्ड 21,मुकाबला है कड़ा,तीन दमदार प्रत्याशी,एक पड़ रहा भारी,क्षेत्र का ये राजनितिक चाणक्य,दिखा रहा अपने दांव पेंच,पढ़े ये खास खबर

जनपद पंचायत वार्ड 21,मुकाबला है कड़ा,तीन दमदार प्रत्याशी,एक पड़ रहा भारी,क्षेत्र का ये राजनितिक चाणक्य,दिखा रहा अपने दांव पेंच

PNCHAYAT ELECTION : जनपद पंचायत वार्ड 21,मुकाबला है कड़ा,तीन दमदार प्रत्याशी,एक पड़ रहा भारी,क्षेत्र का ये राजनितिक चाणक्य,दिखा रहा अपने दांव पेंच,पढ़े ये खास खबर

नीमच - जनपद पंचायत के वार्ड क्रमांक 21 में 5 दावेदार चुनावी मैदान में है,जिसमे मुख्य मुकाबला त्रिकोणीय देखा जा रहा है,अगोरिया की पूर्व सरपंच श्रीमती कैलाशी बाई जाट,वंदना विक्रम सुथार औऱ आरती मुकेश माली के बीच कड़ी टक्कट है ।ऐसे में जनपद पंचायत के इस वार्ड के चुनावो में प्रत्याशी मतदाताओं की खातिरदारी पुछ परख  भी अच्छी खासी करने में लगे हैं । 

आज का दिन आखरी है कल मतदान होने है ऐसे में तीनो ही प्रत्याशी यहाँ अपनी जी जान लगा रहे है औऱ ऐनकेन वोटरों को अपने पक्ष में लेने की कोशिशों में जुटे हुए है,खबर लिखे जाने तक की बात की जाये तो यहाँ कैलाशी बाई जाट चुनावो में अच्छा खासा दमखम दिखा रही है,वे पूर्व में सरपंच रह चुकी है वही वे क्षेत्र के चाणक्य पर्वतसिंह जाट की भाभी है जोकि इस चुनाव में अहम् भूमिका निभा रहे है,पर्वत सिंह क्षेत्र में अपनी अच्छी खासी पकड़ रखने के साथ ही कांग्रेस की पॉलिटिक्स लम्बे समय से करते आ रहे है,वही वे क्षेत्रवासियो के लिए हर समय उपलब्ध रह कर उनकी मदद भी करते है ऐसे में उन्हें यहाँ से अच्छा समर्थन मिलत्ता दिखाई पड़ रहा है,

जबकि जनपद सदस्य के चुनावी इस मुकाबले में वंदना विक्रम सुथार ओर आरती मुकेश माली फ़िलहाल पिछड़े से नजर आ रहे है हालंकि क्षेत्र में जातिगत समीकरण के आधार पर ये अपनी तिकड़म जरूर बैठने की कोशिश तो कर रहे है,ऐसे में देखने वाली बात ये होगी की वे कितने कामयाब इस सबमे हो पते है ओर चुनाव जीतने की राह को वे आसान कर पाए,