NEWS: नगरीय निकाय चुनाव, पिपलियामंडी के वार्ड-6 में चुनावी दंगल, पार्षद पद के लिए 3 उम्मीदवार, किसे मिलेगा अपार समर्थन, अब फैसला रहवासियों के हाथ, पढ़े नरेंद्र राठौर की ये खबर
नगरीय निकाय चुनाव, पिपलियामंडी के वार्ड-6 में चुनावी दंगल, पार्षद पद के लिए 3 उम्मीदवार, किसे मिलेगा अपार समर्थन, अब फैसला रहवासियों के हाथ, पढ़े नरेंद्र राठौर की ये खबर
मंदसौर। जिले में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर नगर के क्षेत्रों में वार्डो में राजनीतिक हल-चल का दौर शुरू हो गया है। वहीँ भाजपा- कांग्रेस सहित पार्षद पद के निर्दलीय उम्मीदवार भी खुल कर मैदान में उतर कर क्षेत्र में विकास के मुद्दों को लेकर जनता से आशीर्वाद ले रहें है, और उनका अमूल्य वोट मांग रहे है, तो कई उम्मीदवार पूर्व के हुए विकास कार्यो से भी अधिक कार्य करवाने का दावा कर रहे है, और घर-घर पहुंच कर वोट कि अपील कर रहें है।
आपकों बता दें कि, पिपलियामंडी नगर परिषद में वार्ड क्रमांक- 6 महात्मा ज्योतिबा फूले में अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण हुआ। जिसमें भाजपा से बलराम सौलंकी, कांग्रेस से किशोर उणियारा, तो वहीँ निर्दलीय से दिलीप माली पार्षद पद हेतु खड़े हुए। तीनों उम्मीदवार अब खुलकर मैदान में आ गए।
क्षेत्र के रहवासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, वार्ड नंबर- 6 की गली नंबर- 3 में सड़क की समस्या है, तो वहीँ आज तक नालियां नही बनाई गई, जिसके चलते क्षेत्र के रहवासियों में भी आक्रोश देखा गया है। अब देखना यह है कि, वार्ड की जनता किसे अपना अमूल्य वोट देकर अपना पार्षद चुनती है, और किसे दरकिनार करती है। हमारे संवाददाता ने वार्ड से उम्मीवारों से चर्चा की है। अब क्या उनके विकास के मुद्दे है, और क्यो उनको क्षेत्र की जनता वोट दें, और कितना आगे विकास करवाएंगे।