BIG NEWS : 5 हजार का इनाम, और लोग फरार, अब बघाना पुलिस की स्पेशल टीम का कमाल, बदमाश सहित ये सभी गिरफ्तार, पढ़े खबर

5 हजार का इनाम, और लोग फरार, अब बघाना पुलिस की स्पेशल टीम का कमाल, बदमाश सहित ये सभी गिरफ्तार, पढ़े खबर

BIG NEWS : 5 हजार का इनाम, और लोग फरार, अब बघाना पुलिस की स्पेशल टीम का कमाल, बदमाश सहित ये सभी गिरफ्तार, पढ़े खबर

नीमच। स्थाई तथा फरारी वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एसपी अमित तोलानी व एएसपी एस.एस. कनेश व  सीएसपी पी.एस. परस्ते के निर्देशन एवं बघाना थाना प्रभारी अजय सारवान के नेतृत्व में लगातार की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना बघाना टीम का गठन किया। जिसके बाद स्थाई-फरार वारंटियों की धरपकड़ हेतु राजस्थान तरफ रवाना किया गया। 

जिसके बाद बुधवार को प्रातः थाना भादराजुन जिला जालोर के स्टाफ के सहयोग से थाना बघाना के अपराध क्रमांक 114/2018 धारा 8/15, 25, 29 एनडीपीएस एक्ट में स्थाई वारंटी जगदीश पिता कालुराम लौहार नि. पावटा थाना आहोर जिला जालौर हाल मुकाम करवाड़ा जिला जालौर जिसकी गिरफ्तारी पर एसपी द्वारा 5 हजार रूपये नगद ईनाम की उद्घोषणा कर रखी है कि, निवास पर संयुक्त दबिश देकर उक्त वारंटी को गिरफ्तार किया। 

बाद हरि कुमार पिता लालचंद चंदवानी नि. बिसलवास कला हा.मु वैवली नगर अजमेर जिसके 5 स्थाई वारंट है, टीम द्वारा उक्त वारंटी के लिये उसकी वर्तमान समुनत वैशली नगर अजमेर पर दबिश देकर उक्त वारंटी को गिरफ्तार किया। बाद में वसीम पिता अहमद खान नि. इकाबाद कालोनी निम्बाहेड़ा का 01 स्थाई वारंट है, टीम द्वारा उक्त वारंटी के लिये उसकी वर्तमान निम्बाहेड़ा पर दबिश देकर उक्त वारंटी को गिरफ्तार किया। इस प्रकार थाना बघाना की टीम द्वारा 7 स्थाई वारंटियों में से फरार 3 वारंटियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली।

उक्त कार्यवाही में थाना बघाना के सउनि कैलाश सोलंकी, प्रआर दिलीप जाट, आरक्षक  देवीलाल डीगा तथा थाना प्रभारी नौसरा उनि. मनीष सोनी तथा थाना प्रभारी भादराजुन उनि प्रतापसिंह जिला. जालौर की टीम की सराहनीय भूमिका रही।