BIG BREAKING : नीमच के बीच बाजार में बड़ी घटना, अज्ञात बदमाशों ने फोड़े कार के कांच, फिर रुपयों के भरा बैग लेकर हुए फरार, वारदात कमल चौक के पास की, अब शहर में मची अफरा-तफरी, कैंट पुलिस मौके पर, पढ़े खबर
नीमच के बीच बाजार में बड़ी घटना
रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा / पवनराव शिंदे
नीमच। शहर के मुख्य बाजार में अभी-अभी एक बड़ा घटनाक्रम हुआ है। यहां अज्ञात बदमाशों ने बीज बाजार में खड़ी कार का कांच फोड़ा और रूपयों से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गए, घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी किरण चौहान और कैंट पुलिस मौके पर पहुंची, और मामले की जांच शुरू कर दी।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम करीब 6.30 बजे नीमच के इंदिरा नगर निवासी हर्षवर्धन राठौर नीमच नैत्रालय से कलेक्शन करने के बाद अपने घर के लिए रवाना हुए, इसी बीच वें कमल चौक पर मौजूद मॉर्डन फुटवैयर नाम की दुकान पर जूते लेने के लिए रूकें। इसी दौरान उन्होंने अपनी कार दुकान के बाहर खड़ी की। इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने कार में ड्रायवर साइड के पीछे वाला कांच फोड़ा और रूपयों से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गए।

हर्षवर्धन राठोड़ के बड़े भाई, सत्येन्द्र सिंह राठोड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि, कार में रखे बैग में करीब 1 लाख 70 हजार रूपये की राशि थी, जो अज्ञात बदमाश लेकर मौके से फरार हो गए। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी किरण चौहान और कैंट पुलिस मौके पर पहुंची गई है, और सीसीटीवी कैमरें खंगालते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
