FIGHT OF NIGHTS : नीमच में जाली वाली फाइट, देश-विदेश के सैकड़ों खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, द-ग्रेट खली सहित पहुंचेगी कई हस्तियां, फाइटिंग का यह समय, यहां से पास, और यहां एंट्री, तैनात रहेंगे बाउंसर्स, MP के इतिहास में अनूठा आयोजन, MMA की प्रेसवार्ता संपन्न, क्या है शेड्यूल !... पढ़े खबर और जाने

FIGHT OF NIGHTS : नीमच में जाली वाली फाइट, देश-विदेश के सैकड़ों खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, द-ग्रेट खली सहित पहुंचेगी कई हस्तियां, फाइटिंग का यह समय, यहां से पास, और यहां एंट्री, तैनात रहेंगे बाउंसर्स, MP के इतिहास में अनूठा आयोजन, MMA की प्रेसवार्ता संपन्न, क्या है शेड्यूल !... पढ़े खबर और जाने

FIGHT OF NIGHTS : नीमच में जाली वाली फाइट, देश-विदेश के सैकड़ों खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, द-ग्रेट खली सहित पहुंचेगी कई हस्तियां, फाइटिंग का यह समय, यहां से पास, और यहां एंट्री, तैनात रहेंगे बाउंसर्स, MP के इतिहास में अनूठा आयोजन, MMA की प्रेसवार्ता संपन्न, क्या है शेड्यूल !... पढ़े खबर और जाने

(रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा)

नीमच। आगामी दिनों में जिले की एमएमए संस्था द्वारा सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2022 और 5 वीं फाईट ऑफ नाईट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के दौरान द ग्रेट खली सहित देश और विदेश की कई जानमानी हस्तियां नीमच पहुंचेगी, और दर्शकों का उत्साहवर्धन करेगी। नीमच के इतिहास में पहली बार इस प्रतियोगिता का अयोजन किया जा रहा है। जिसे लेकर रविवार को स्थानीय लॉयंस डेन में एमएमए द्वारा एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। 

प्रेसवार्ता के दौरान संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि, देश के 5 वीं एमएमए जुनियर-सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता का शुभारंभ आने वाली 19 मई 2022 को लॉयंस डेन में होगा। इसके बाद 21 मई तक लॉयंस लायन डेन में ही प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। फिर 22 मई को ग्रेन्ड फिनाले फाईट ऑफ नाईट- 4 मेगा इवेंट का आयोजन शाम 5 बजे से राजेन्द्र प्रसाद स्टेडियम में आयोजित होगा। 

इस दौरान एमएमए इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरीफ बापू, सचिव प्रसाद गायतुण्डे, उपाध्यक्ष विकास शर्मा के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश के अध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर, उपाध्यक्ष संतोष चौपड़ा एवं एमएमए दिल्ली के अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह तोमर, नीमच के मुख्य संरक्षक प्रसिद्ध समाजसेवी अशोक अरोरा (गंगानगर) व एमएमए नीमच के अध्यक्ष अभिनव चौरसिया (राजा) के तत्वावधान में आयोजित की गई है

जिसमें अविनाश ग्रुप, लायन्स क्लब, सीएसवी अग्रोहा समिति, मंगलम रिसोर्ट, ज्ञानोदय शिक्षण संस्थान आदि प्रमुख सहभागी है। शहर की अन्य सामाजिक-सांस्कृतिक व साहित्यिक संस्थाएं व निजी संस्थान उक्त कार्यक्रम के विशिष्ट सहयोगी है। कार्यक्रम में हमारे राष्ट्र के केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के दोनों पुत्र देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर (रामू भैया) व प्रबल प्रताप सिंह तोमर (रघु भैया) विशेष रूप से उपस्थित रहकर सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए आयोजन समिति का मार्गदर्शन करेंगे। 

प्रतियोगिता में 400 खिलाड़ी लेंगे भाग- 

आपकों बता दें कि, नेशनल प्रतियोगिता के दौरान पूरे देश में क्वालिफाई खिलाड़ी नीमच पहुंचेंगे। इस दौरान पुरुष-महिला वर्ग के करीब 400 खिलाड़ी ट्रेनर्स के साथ उपस्थित होंगे, और अपने-अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनमें नियमानुसार व परिणाम अनुसार राष्ट्रीय चैम्पियन का चयन कर स्वर्ण, रजत व ब्रान्ज मेडल के साथ करीब 4 फीट, 4.5 फीट व 5 फीट की ट्रॉफी व एमएमएम इण्डिया एवं एमपी के प्रमाण पत्र के माध्यम से पुरस्कृत किया जाएगा। 

MMA की नेशनल टीम व इन्टरनेशनल रेफरी रहेंगे मौजूद- 

वार्ता के दौरान बताया गया कि, MMA नेशनल की टीम के पदाधिकारी अजय मारवाह, केविन अल्फ्रेड डेविड, सेम्युअल लालरोजामा, अजीत सिगामनी, राधिका जवेरी, शेख खालीद और नितिन सिंह आयोजन में खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करने के लिए उपस्थित रहेंगे। साथ ही फाईटिंग के नियमानुसार संचालन एवं निर्णय हेतु करीब 60 अन्तर्राष्ट्रीय रेफरीज की टीम भी उपस्थित रहेगी।  

फाइटिंग का यह समय- 

आपकों बता दें कि, 5 वीं मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 19 मई को शाम 5 बजे लायन डेन में होगा। जिसमें कई फाइटिंग स्पर्धाएं आयोजित की जाएगी, जो प्रतिदिन 19 से 22 मई की सुबह तक आयोजित होगी। जिसमें विजेता खिलाड़ियों का पुरस्कार वितरण लायन डेन पर 22 मई को होगा। 

सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन- 

जानकारी में सामने आया है कि, दिनांक 22 मई की शाम 5 बजे से राजेन्द्र प्रसाद स्टेडियम में फाईट ऑफ नाईट-4 अन्तर्राष्ट्रीय फाईटिंग एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। जिसमें करीब 12 अन्तर्राष्ट्रीय फाईटिंग होगी।  

अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी होंगे प्रतियोगिता का हिस्सा- 

प्रतियोगिता के दौरान करीब 12 अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अफगानिस्तान, इषोपिया, सुडान, नाइजीरिया और नेपाल सहित अन्य देशों से नीमच पहुंचेंगे। जिसके बाद प्रसिद्ध पुरुष-महिला फाईटर हिन्दुस्तान के श्रेष्ठ फाईटर के साथ जालीनुमा कैज के अन्दर फाईटिंग करेंगे। जिसमें प्रत्येक फाईट म्यूजिकल सिस्टम व आकर्षक लाईटिंग व फायर क्रेकर्स के साथ आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में देश के प्रसिद्ध एंकर्स खिलाडियों का उत्साहवर्द्धन करेंगे। 

द ग्रेट खली सहित बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तिया भी होगी शामिल- 

प्रतियोगिता में देश के जाने-माने प्रसिद्ध अन्तर्राष्ट्रीय रेसलर द ग्रेट खली भी उपस्थित होकर दर्शकों का उत्साहवर्द्धन करते हुए खेल में रोमांच पैदा करेंगे। वही हर फाईटिंग के बाद बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म स्टार रणजीत, राजप्रेमी, क्लोडिया सीएसला (बलमा सांग फेम), न्यू कमर अभिनेत्री अर्शिया अर्शी, प्रसिद्ध सिंगर विक्की काजला (देशी देशी सांग फेम) एवं सिंगर वीर दहिया (तेरी अंखिया का काजल सांग फेम) अपने अंदाज में कार्यक्रम में दर्शकों के सम्मुख प्रस्तुति देंगे। वही प्रत्येक फाईट के साथ मैदान में फायर क्रेकर्स की आतिशबाजी का नजारा भी होगा। 

देश व प्रदेश के इतिहास में अनूठा कार्यक्रम- 

इस तरह का कार्यक्रम कोरोना विभीषिका के पश्चात केवल भारत ही नहीं पूरे विश्व में अपने आप में अनूठा आयोजन है, और इसके प्रायोजन का अवसर मिलना मालवा-मेवाड़ की हृदयस्थली नीमच के लिए व नीमच वासियों के लिये गौरव की बात है। आप हम सभी मिलकर इस कार्यक्रम को गरिमामयी पूर्ण तरीके से सफल बनाकर सम्पूर्ण देश-विदेश में नीमच का नाम स्वर्ण अक्षरों में रोशन हो ऐसा हम सबकी आपसी सहभागिता से सम्भव हो सकेगा।

मैराथन दौड़ का भी आयोजन- 

इसी बीच दिनांक 22 मई की सुबह 7 बजे आयोजन समिति व खेल प्रेमी संस्थाओं के सहयोग से शहर में मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। दौड़ फोर जीरो चौराहे से प्रारंभ होकर कमल चौक, फव्वारा चौक, बारादरी, घण्टाघर, जाजू बिल्डिंग, पुस्तक बाजार, लायन्स पार्क के पास राष्ट्रीय ध्वज चौराहे पर समाप्त होगी। 

आयोजन स्थल के लिये पास एवं वितरण व्यवस्था यह- 

प्रतियोगिता के दौरान आयोजन स्थल में प्रवेश के लिये पास व्यवस्था रखी गई है। जिससे पास धारक ही आयोजन स्थल में प्रवेश कर सकेगा। 3 साल से ऊपर के बच्चों व सभी व्यक्तियों के लिये भी पास अनिवार्य रहेगा। पास के लिये समिति द्वारा क्षेत्र की जनता को विभिन्न बैठक व्यवस्था के अनुसार निःशुल्क पॉस लायन डेन परिसर से दिनांक 15 मई 2022 से पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर वितरित किए जाएंगे।  

आयोजन स्थल में प्रवेश व्यवस्था- 

आयोजन स्थल में प्रवेश एवं प्रवेश द्वार की जानकारी पॉस के उपर ही वर्णित रहेगी। जल व्यवस्था के लिये दर्शक पानी की बोतल ला सकते है, किन्तु कांच की बोतल एवं ज्वलनशील पदार्थ प्रतिबंधित रहेंगे। कार्यक्रम स्थल में प्रवेश हेतु एन्ट्री पास में वर्णित गेट नं- 1 व 2 दशहरा मैदान की और व गेट नं- 3, 4, 5 अल्कोलायड फैक्ट्री के सामने की ओर से रहेंगे। पास म वर्णित गेट दर्शक कार्यक्रम स्थल पास में वर्णित निर्देशों का पालन करते हुए प्रवेश कर सकेंगे। कार्यक्रम का 6.30 बजे से होगा। 

जिसके लिये आयोजन स्थल में पास सहित प्रवेश शाम 4 बजे से प्रारम्भ होगा। पुलिस-प्रशासन व यातायात विभाग के साथ सुचारू व्यवस्था के लिये अनुसार शुभारम्भ कार्यक्रम व प्रवेश में बाउंसर्स सुरक्षा के लिये भी उपस्थित रहेंगे। सभी दर्शकों से निवेदन किया गया है कि, अनुशासन का पालन करते हुए अपने समिति के पास में वर्णित गेट से ही प्रवेश करे। 

अतिथियों का किया जाएगा सम्मान- 

इस कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करने के लिए पूरे मालवा - मेवाड़ अंचल के सभी वरिष्ठ जनप्रतिनिधि जिसमें मालवा मेवाड़ अंचल के सभी वर्तमान व पूर्व मंत्रीगण , सासंदगण , वर्तमान व पूर्व विधायकगण व क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी , प्रशासनिक अधिकारीगण व देश व राज्य का नाम विदेशों तक • रोशन करने वाले प्रसिद्ध खिलाड़ी भी बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगे । जिनका भी सम्मान आयोजन समिति के पदाधिकारियों के द्वारा किया जाएगा । 

यह पार्किंग व्यवस्था– 

गेट नं- 1 व 2 से प्रवेश करने वाले दर्शकों के लिये पार्किंग व्यवस्था दशहरा मैदान में रहेगी, और अल्कालायड फैक्ट्री के सामने से गेट नं- 3,4 में प्रवेश करने वाले दर्शकों के लिए गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल व पुरानी नगरपालिका ग्राउण्ड में पार्किंग व्यवस्था रहेगी। 

आयोजन समिति के मुख्य पदाधिकारीगण- 

उक्त कार्यक्रम के निर्देशक विकास शर्मा के साथ आयोजन समिति में संरक्षक राजेन्द्र पहलवान, सुनील शर्मा, राकेश भारद्वाज, रघुराजसिंह चौरड़िया एवं आयोजन समिति अध्यक्ष संतोष चौपड़ा, सचिव पटेल सुनील जैन (एडवोकेट), संयोजकगण अभिनव (राजा) चौरसिया, आदित्य मालु, सह सचिव तुषार लालका, कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र वीरू यादव, सह कोषाध्यक्ष गजेन्द्र शर्मा (कोकु), प्रवक्ता नीतू शर्मा एवं कार्यकारिणी सदस्य है।