NEWS: कुमारिया विरान में अचानक फैला करंट, दो गायों की मौत, तो दो की इस दल ने बचाई जान, बिजली विभाग की टीम पहुंची मौके पर, और फिर...! ,पढ़े खबर
कुमारिया विरान में अचानक फैला करंट, दो गायों की मौत, तो दो की इस दल ने बचाई जान, बिजली विभाग की टीम पहुंची मौके पर, और फिर...! ,पढ़े खबर
नीमच। बीते शुक्रवार की शाम 4 बजे के करीब स्थानीय कुमारिया विरान स्थित एक लहसून गोदाम के पास अचानक फैले करंट से दो गायों की मौत हो गई। वहीं दो गायों को स्थानीय निवासियों और गौसेवा समिति नीमच के सदस्यों के द्वारा बचा लिया गया।
गौ सेवा दल नीमच के मितेश अहीर के अनुसार करंट एक आंकड़े के पेड़ में फैला था। जिसके सम्पर्क में आने से दो गायों की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में स्थानीय निवासियों द्वारा खबर मिलते ही गौसेवा दल की टीम मौके पर पहुंच गई और दो गायों को सरक्षित बचा लिया गया।
तत्पश्चात इस बात की सूचना ग्राम जयसिंगपुरा निवासी भाजपा नेता वीरेन्द्र पाटीदार को लगी तो उन्होंने तत्काल इस बात की खबर बिजली विभाग को दी। जिसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारी भी तुरंत मौके पर पहुंच गये। लेकिन वहां आस-पास चेक करने पर घटना स्थल के पास ना कोई बिजली का तार था और ना ही कोई कनेक्शन था। फिर बिजली कर्मचारी ने आंकड़े के पेड़ में चैक किया तो उसमें करंट आ रहा था। जिसके बाद एक गोदाम पर लगे मीटर का मौके पर पंचनामा बना कर बिज़ली कनेक्शन काटा। जिससे कोई बड़ी अनहोनी ना हो।