BIG NEWS: सीएम हेल्पलाइन शिकायतों को लेकर कलेक्टर हुए सख्त, इस बड़े अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी, तो कम रैंकिंग वाले अधिकारियों को दी ये हिदायत, पढ़े खबर 

सीएम हेल्पलाइन शिकायतों को लेकर कलेक्टर हुए सख्त, इस बड़े अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी, तो कम रैंकिंग वाले अधिकारियों को दी ये हिदायत, पढ़े खबर 

BIG NEWS: सीएम हेल्पलाइन शिकायतों को लेकर कलेक्टर हुए सख्त, इस बड़े अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी, तो कम रैंकिंग वाले अधिकारियों को दी ये हिदायत, पढ़े खबर 

नीमच। त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के बाद कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने शनिवार को गूगल मीट के के जरिए समस्त जिलाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सीएम हेल्पलाइन की संख्या लगातार बढ़ती दिखाई देने और शिकायतों के तत्परता पूर्वक निराकरण को गंभीरता पूर्वक नहीं लेने और गूगल मीट के जरिए आयोजित इस बैठक में अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर द्वारा वाणिज्य कर अधिकारी नीमच को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है।

कलेक्टर अग्रवाल ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों की सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का संतुष्टि के साथ निराकरण दर्ज करवाएं और अपने विभाग की रैंकिंग को अनिवार्य रूप से सुधारें यदि किसी विभाग की रैंकिंग 13 से कम आती है, तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ गुरुप्रसाद, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिवानी गर्ग, समस्त एसडीएम, समस्त जिलाधिकारी, सभी तहसीलदार जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ गूगल मीट के जरिए उपस्थित थे।

कलेक्टर  ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की और लंबित शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण दर्ज करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का सभी अधिकारी 85 से 90 प्रतिशत तक 4 दिन में निराकरण सुनिश्चित करें, क्योंकि 26 जुलाई को समाधान है। समाधान में नीमच जिले का एक भी प्रकरण समाधान ऑनलाइन में ना आने पाए यदि ऐसा हुआ तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावेगी। इसके साथ ही निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतें हर हाल में कम होनी चाहिये और जिले की रैंकिंग में सुधार होना चाहिए प्रारंभ में लोकसेवा प्रबंधक आशीष जैन ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज विभाग वार शिकायतों की जानकारी प्रस्तुत की।