WEATHER UPDATE : मौसम ने फिर ली करवट, इन चार संभागों में बदले मिजाज, छाएंगे बादल, बारिश-आंधी के साथ ओलावृष्टि, नीमच-मंदसौर जिले की भी बड़ी अपडेट, पढ़े खबर
मौसम ने फिर ली करवट
डेस्क। एमपी के मौसम में शनिवार से एक बार फिर बदलाव देखा जाएगा। अगले तीन दिनों तक प्रदेश में आंधी-बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना जताई जा रही है। सबसे ज्यादा असर ग्वालियर, चंबल, रीवा और सागर संभाग में देखने को मिलेगा। हालांकि 6 फरवरी के बाद तापमान गिरने से ठंड बढ़ेगी, और फिर 15-20 फरवरी के बाद वापस तापमान में वृद्धि होने लगेगी।
कई जिलों में बारिश-ओलावृष्टि के आसार-
एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार से ग्वालियर, चंबल, रीवा और सागर संभाग के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। अगले तीन दिन तक ग्वालियर, शिवपुरी और दतिया में गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जबकि चार फरवरी से भिंड-मुरैना में हल्की ओलावृष्टि होने की संभावना है। भोपाल, इंदौर और जबलपुर में बादल रहेंगे।
इन जिलों में छाएगा कोहरा-
एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी समेत कई जिलों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है, वही रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, नीमच, अशोकनगर और श्योपुर जिले में हल्का कोहरा रहेगा। पहले और दूसरे सप्ताह में गुलाबी ठंड जारी रहेगी। तीसरे और चौथे सप्ताह से गर्मी का असर दिखाई देगा, इस दौरान रात का तापमान सामान्य से ज्यादा रहने की भी संभावना है।