BIG NEWS : दो साल की गुम बालिका पहुंची थाने, तो हरकत में आई मंदसौर पुलिस, फिर वायरलेस पर छोड़ा पॉइंट, और चीता मोबाइल भी एक्टिव, खाकी ने कुछ यूं खौज निकाला परिजनों को, पढ़े खबर
दो साल की गुम बालिका पहुंची थाने
मंदसौर। गुरूवार को दो अज्ञात व्यक्ति, दो वर्ष की एक बालिका को सिटी कोतवाली पुलिस थाने में लेकर आए, और बताया कि, यह बालिका गांधी चौराहा के पास अकेली रो रही थी। इसके आसपास कोई परिजन नहीं थे। इसके साथ कोई दुर्घटना ना हो जाए, इसलिए हम इसे आवश्यक कार्यवाही हेतु थाने पर लेकर आए हैं। उक्त बालिका को सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा बड़ी ही प्रेम पूर्वक तरीके से बैठाया, बच्ची अपने माता-पिता का नाम भी नहीं बता पा रही थी।
इस पर सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा बच्ची के फोटो को सोशल मीडिया पर प्रसारित किया, एवं तत्काल संबंधित क्षेत्र की चीता मोबाइल व वायर लेस द्वारा सुचना को आस पास के थानों पर बच्ची के गुम होने की सुचना किसी थाने पर प्राप्त होने का प्रसारित किया, और कोतवाली थाने से संपर्क करने की बात कहीं।
थाने से महिला आरक्षक का बल गांधी चौराहा एवं शासकीय अस्पताल मदंसोर के पास पूछताछ व पतारसी हेतु रवाना किया। पुलिस बल द्वारा जिला अस्पताल के अंदर भी बालिका के परिजनों के संबंध में पतारसी करने का प्रयास किया, तो जानकारी मिली कि शामगढ़ के ग्राम आकली दीवान से परिजन डिलीवरी केस हेतु जिला चिकित्सालय मंदसौर आए थे। जहां उपचार की व्यवस्था के दौरान उक्त बच्ची वहां से चली गई, एवं अनजाने में अस्पताल से बाहर आकर लावारिस अवस्था में पाई गई, जो बच्ची की तत्परता से कार्यवाही करने का परिणाम यह हुआ की बच्ची अपने परिजनों से वापस मिल पाई।
उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली के प्रधान आरक्षक मनोहर मसानिया, महिला आरक्षक टीना कुंवर एवं शानु राठौर तथा चीता बाइक पार्टी के आरक्षक सुधीर राठौर एवं आर देवेंद्र जावरवाल तथा धर्मेंद्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।