BIG NEWS : पहले लूट की वारदात, फिर ताज होटल को बनाया ठिकाना, सुचना पर निम्बाहेड़ा पुलिस की कार्यवाही, उदयपुर में दबिश के बाद मिली सफलता, अब फरार आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

पहले लूट की वारदात

BIG NEWS : पहले लूट की वारदात, फिर ताज होटल को बनाया ठिकाना, सुचना पर निम्बाहेड़ा पुलिस की कार्यवाही, उदयपुर में दबिश के बाद मिली सफलता, अब फरार आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

चित्तौड़गढ़। वर्ष 2023 मे निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना क्षैत्र मे योजनापूर्वक हुई चैन स्नैचिंग की घटना में वांछित आरोपी को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने उदयपुर के ताज हॉटल से गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस से बचने के लिए उदयपुर के ताज होटल में छिपकर साउंड सिस्टम ऑपरेटर का कार्य कर रहा था।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि, गत वर्ष निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना क्षैत्र मे योजनापूर्वक हुई चैन स्नैचिंग की घटना के मामले में दर्ज प्रकरण किये गए अनुसंधान के दौराने चैन स्नैचिंग की योजना मे शामिल एक आरोपी निम्बाहेड़ा निवासी नितिन शर्मा पुत्र राकेश शर्मा को गिरफ्तार कर लुटी हुई चैन बरामद कर अनुसंधान के बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया था। 

इसी प्रकरण में शेष वांछित आरोपी मोची मोहल्ला सदर बाजार निम्बाहेड़ा निवासी राजेश मोची पिता अशोक मोची को तलाश कर गिरफ्तार करने के लिए एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा रामसुमेर पु.नि. द्वारा गठित टीम एएसआई सूरज कुमार, साइबर सेल के हैड कानि. राजकुमार, कानि. देवेन्द्र व वीरेंद्र द्वारा शनिवार को मुखबिर की सूचना पर वांछित आरोपी राजेश मोची को ताज हॉटल उदयपुर से डिटेन कर गिरफ्तार किया। आरोपी पुलिस से बचने के लिए उदयपुर की ताज हॉटल में छिपकर साउण्ड सिस्टम ऑपरेटिंग का कार्य कर रहा था।