NEWS: बसई में निकली कावड़ यात्रा,बुलडोजर से पुष्पवर्षा कर किया स्वागत, किसी ने किये फल वितरित तो किसी ने भोजन प्रसादी ,पढ़े खबर

बसई में निकली कावड़ यात्रा,बुलडोजर से पुष्पवर्षा कर किया स्वागत, किसी ने किये फल वितरित तो किसी ने भोजन प्रसादी ,पढ़े खबर

NEWS: बसई में निकली कावड़ यात्रा,बुलडोजर से पुष्पवर्षा कर किया स्वागत, किसी ने किये फल वितरित तो किसी ने भोजन प्रसादी ,पढ़े खबर

सुवासरा। सावन माह के चलते प्रतिवर्ष के चलते  इस वर्ष भी बसई नगर से भव्य कावड़ यात्रा ढोल  डीजे के साथ बसई नगर भूतेश्वर महादेव मंदिर से  (ठि.बसई) के प्रथम नागरिक ग्राम पंचायत बसई के उप सरपंच राव साहब प्रद्युमन सिंह देवड़ा द्वारा भोलेनाथ के जल अभिषेक कर कावड़ यात्रा प्रारंभ की गई। जो सदर बाजार ,बस स्टैंड होती हुई बसई चंबल नदी के समीप वर्षों पुराना त्रिवेणी संगम श्री भड़केश्वर महादेव मंदिर पर पहुंची।

जहां नगर के भक्तजनों ने भड़केश्वर महादेव को जल अभिषेक कर दर्शन किए। कावड़ यात्रा का बसई नगर के समाज जनों द्वारा सभी चौराहों जगह जगह भड़केश्वर पहुंचने वाली बस स्टैंड पर बुलडोजर से स्वागत किया गया। कांग्रेस नेता जगदीश कोठारी द्वारा केले वितरित किए गई। जिसके पश्चात मेलखेड़ा रोड पर मुस्लिम समुदाय कौमी एकता का परिचय देते हुए। अंजुमन मुस्लिम कमेटी द्वारा फुल की पतियों से भव्य स्वागत किया गया।  मेलखेड़ा रोड पर भक्तों को त्रिलोक पाल सिंह द्वारा चाय वितरित की गई।

और सोनाली नदी के तट पर बसई ग्राम पंचायत के सरपंच अर्जुन सिंह चौहान द्वारा सभी भक्तजनों जल चाय वितरित की गई। जिसके पश्चात सभी  भड़केश्वर महादेव पहुंचे और भोजन प्रसादी वितरित की गई। कावड़ यात्रा में व्यवस्था को लेकर बसई के नव युवक युवा समिति द्वारा कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाया।

कावड़ यात्रा में सुरक्षा को लेकर सुवासरा थाना के बीट प्रभारी लक्ष्मण सिंह डोडियार बसई चौकी ब्रजराज सिंह सहित पुलिस टीम भी कावड़ यात्रा में उपस्थित रही। और पूर्ण रूप से कावड़ यात्रियों की देखभाल की व भोजन प्रसादी का कार्यक्रम किया गया। जिसमें नव युवक समिति ने कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर धन्यवाद आभार व्यक्त किया गया