BIG NEWS: CBN नीमच और जावरा टीम की ग्राम बबरेचा में दबिश, अवैध अफीम की खेती को किया नष्ट, NDPS में प्रकरण दर्ज, और आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर
CBN नीमच और जावरा टीम की ग्राम बबरेचा में दबिश, अवैध अफीम की खेती को किया नष्ट, NDPS में प्रकरण दर्ज, और आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर
नीमच। विशेष सूचना के आधार पर केन्द्रीय स्वापक ब्यूरो नीमच एवं जावरा के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने ग्राम बबरेचा, जिला मंदसौर में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान क्षेत्र में फैली अफीम की फसल की अवैध खेती को नष्ट किया।
जानकारी के अनुसार टीम को विशेष सूचना प्राप्त होने के बाद की ग्राम बबरेचा जिला मंदसौर के एक सीपीएस अफीम किसान ने भी अपने बाड़े में अवैध अफीम की खेती की, जो गांव बबरेचा के बाहरी इलाके में 15 फीट ऊंची दीवारों और लोहे के गेट से घिरा हुआ था। सी.पी.एस. लाइसेंस के तहत उगाए गए उनके वैध खेती वाले क्षेत्र सहित, सीबीएन नीमच के अधिकारियों की टीमों को बुधवार को भेजा गया और किसान के खेत का सत्यापन किया गया। जिस पर 578 वर्ग क्षेत्रफल वाली अवैध खेती पाई गई।
के.एन.के. उद्यानिकी महाविद्यालय के वैज्ञानिक द्वारा ग्राम पटवारी की भूमि के स्वामित्व के सत्यापन एवं उगाई गई फसल की पैपेवर सोमेनिफेरम एल. के रूप में चिन्हित किये जाने के पश्चात अवैध अफीम पोस्त के पौधों को जब्त कर जब्त किया। मौके पर ही नमूने लिये गये। राजस्व विभाग द्वारा इस आशय से जारी गजट अधिसूचना दिनांक 23.12.2022 के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी न्यायिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में जब्त अफीम के पौधों को रोटावेटर माउंटेड ट्रैक्टर की मदद से अधिनियम की धारा 48 के तहत नष्ट कर दिया गया। अफीम की खेती करने वाले को एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया। मामले में आगे की जांच जारी है।