BIG NEWS: नीमच में हरकत में आई यातायात पुलिस, बसों के साथ दस्तावेजों की भी जांच, जब नहीं मिला ये, तो की बड़ी कार्यवाही, जिलेभर में खाकी हुई अलर्ट, आज इनकी जेब हो गई ढीली, पढ़े खबर

नीमच में हरकत में आई यातायात पुलिस

BIG NEWS: नीमच में हरकत में आई यातायात पुलिस, बसों के साथ दस्तावेजों की भी जांच, जब नहीं मिला ये, तो की बड़ी कार्यवाही, जिलेभर में खाकी हुई अलर्ट, आज इनकी जेब हो गई ढीली, पढ़े खबर

नीमच। प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को कम करने, बढ़ते ध्वनि व वायु प्रदुषण को कम करने के उद्देश्य से जिला नीमच में एसपी अमित तोलानी एवं एएसपी नवलसिंह सिसोदिया के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी द्वारा मय टीम के जिले में गुरूवार को 25 बसो के संपुर्ण दस्तावेज चैक किये गये। जिसमें बसों के ड्राइवरों द्वारा वर्दी धारण नहीं करने पर उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 1500 रूपए समन शुल्क वसूला गया। साथ ही एक बस की पीयुसी व दो बसों के परमिट वैधता समाप्त होने पर बसों को आरटीओ कार्यालय खड़ी करवाई गई, उक्त  कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी। \

संम्पूर्ण जिले में वाहन चैकिंग के दौरान कुल दो पहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के कुल 34 चालान बनाये जाकर 10 हजार 200 रूपए समन शुल्क वसूल की। चार पहिया वाहन चालकों के बिना सीट बेल्ट के कुल 23 चालान बनाये जाकर 11 हजार 500 रूपए समन शुल्क वसूल की गई एवं अन्य वाहन चालकों के विरूद्ध कुल 37 चालान बनाये जाकर 21 हजार 500 रूपए समन शुल्क वसूल की। इस प्रकार कुल 94 चालान बनाये जाकर 43 हजार समन शुल्क वसूल किया गया। 

अत: यातायात पुलिस जिला नीमच में संचालित कुल 232 यात्री बस संचालको से अपील करती है कि, अपनी बसों के संपुर्ण दस्तावेज पुर्ण रखें। ताकि आपकी बस में सफर करने वाले यात्री को किसी भी प्रकार कि जनहानि का शिकार न होना पड़े व भविष्य में किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना का सामना न करना पड़े।