NEWS: चीताखेड़ा जंगल में विराजित मां आंवरी, नौ दिनों तक अलौकिक श्रंगार, भजन और कवि सम्मेलन सहित इन कार्यक्रमों का आयोजन, ऐसे मनाया जायेगा चैत्र नवरात्री पर्व, पढ़े खबर

चीताखेड़ा जंगल में विराजित मां आंवरी, नौ दिनों तक अलौकिक श्रंगार, भजन और कवि सम्मेलन सहित इन कार्यक्रमों का आयोजन, ऐसे मनाया जायेगा चैत्र नवरात्री पर्व, पढ़े खबर

NEWS: चीताखेड़ा जंगल में विराजित मां आंवरी, नौ दिनों तक अलौकिक श्रंगार, भजन और कवि सम्मेलन सहित इन कार्यक्रमों का आयोजन, ऐसे मनाया जायेगा चैत्र नवरात्री पर्व, पढ़े खबर

चीताखेड़ा। आरोग्य देवी महामाया आंवरीमाताजी के अलौकिक दरबार में हर वर्ष की तरह इस बार भी चैत्र नवरात्रि पावन पर्व के अवसर पर 9 दिवसीय भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा। मेला समिति के द्वारा तय किए गए कार्यक्रमों के अनुसार 2 अप्रैल 2022 शनिवार को प्रात: 8 बजे चीताखेडा के बजरंग मंदिर से बैण्ड बाजों, डीजे एवं ढोल ढमाके के साथ चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। जो गांव के विभिन्न मांगों से परिभ्रमण करती हुई आंवरीमाताजी के अलौकिक दरबार में पहुंचेगी। अभिजीत मुहूर्त में घटस्थापना होगी।

चैत्र सुदी 2 रविवार, दिनांक 3 अप्रैल 2022 को रात्रि 8बजे रंगारंग सांस्कृतिक, धार्मिक मंच पर श्री रामदुत मानस मण्डल, स्वरुपगंज, बरखेड़ा के कलाकारों द्वारा भव्य संगीत मय सुन्दर काण्ड पाठ किया जाएगा। चैत्र सुदी 3 सोमवार दिनांक 4 अप्रैल को आंवरीमाताजी समिति के द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें निम्बाहेड़ा राजस्थान के मालवा मेवाड इवेंट्स के कलाकारों द्वारा कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।
इसी तरह चैत्र सुदी 4 मंगलवार, दिनांक 5 अप्रैल को मनचला म्यूजिकल ग्रुप, एम.पी.44, के कलाकारों द्वारा भव्य भजन संध्या, चैत्रसुदी 5 बुधवार, दिनांक 6 अप्रैल को कवि सम्मेलन होगा। जिसमें गोपाल धुरंधर हास्य कवि पालसोड़ा, दीपक पारिक हास्य भीलवाड़ा, मंच संचालन संदीप शौर्य वीर रस महागढ़, संजीव सजल हास्य पेरोडीकार चित्तौडग़ढ़, कवित्री नैना नसीब गीत-गजलकार कोटा, अजय हिन्दुस्तानी ओजस्वी सूत्रधार बेगूं, कवियत्री रिच्छा मिश्रा गीत-गजलकार उत्तर प्रदेश सभी कवि मंच पर रचनाएं प्रस्तुत करेंगे।

चैत्र सुदी 6 गुरुवार दिनांक 7 अप्रैल को यश म्यूजिकल ग्रुप कपासन के कलाकारों द्वारा भव्य भजन संध्या आयोजित की जायेगी। चैत्र सुदी 7 शुक्रवार दिनांक 8 अप्रैल को समाजसेवी भोपाल सिंह तोमर केरी, दोलतराम पाटीदार कराडिय़ा महाराज, सरपंच पति सोहनलाल रावत पठारिया के सहयोग से भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें निम्बाहेडा के मुकेश रावल एण्ड पार्टी के कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।

इसी तरह चैत्र सुदी 8 शनिवार दिनांक 9 अप्रैल 2022 को कपासन के भेरुलाल बारेगामा के कलाकारों द्वारा एक से बढक़र एक भजनों की प्रस्तुति प्रस्तुत की जाएगी। शनिवार अष्टमी को नीमच के समाजसेवी गोपाल सिंहल के सहयोग से महाअष्टमी हवन एवं महाप्रसाद होगी। इसी तरह चैत्र सुदी 8 शनिवार दिनांक 9 अप्रैल 2022 को ही प्रात: 10 बजे से चीताखेड़ा वाले हीरालाल कन्हैयालाल अग्रवाल सिंहल परिवार नीमच, हिरालाल लालचंद अग्रवाल सिंहल परिवार नीमच, चीताखेड़ा वाले के सहयोग से विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।

उपरोक्त जानकारी आंवरीमाता मेला समिति अध्यक्ष दशरथ माली ने देते हुए बताया है कि मेले में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की अनुमति प्रशासन से अनुमति ली गई है। साथ ही समिति द्वारा तय किए गए कार्यक्रम ही मेले में आयोजित होंगे। इसके अलावा अगर किसी असामाजिक तत्वों द्वारा मेले में किसी तरह का कोई भी व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश की गई तो प्रशासन को अवगत करवाकर कानूनी कार्रवाई करवाई जाएगी।