BIG NEWS: 40 से ज्यादा लोगों से पूछताछ, आरोपियों के संदिग्ध साथी शहर छोड़ भागे, सूफा संगठन के अन्य सदस्यों की खोजबीन भी शुरू, तलाश लगातार जारी, मामला जयपुर में धमाके की साजिश का, पढ़े ये खबर
40 से ज्यादा लोगों से पूछताछ, आरोपियों के संदिग्ध साथी शहर छोड़ भागे, सूफा संगठन के अन्य सदस्यों की खोजबीन भी शुरू, तलाश लगातार जारी, मामला जयपुर में धमाके की साजिश का, पढ़े ये खबर
रतलाम। राजस्थान के निंबाहेड़ा में 12 किलो विस्फोटक सामग्री के साथ अब तक हिरासत में लिए रतलाम के 6 युवकों से जयपुर में एटीएस पूछताछ कर रही है। रतलाम में दो अन्य संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, उनसे भी पूछताछ की जा रही है। आरोपितों ने अभी तक यह राज नहीं उगला कि उन्हें विस्फोटक सामग्री किसने दी। वहीं पुलिस विभिन्न बिदुओं पर जांच में जुटी हुई है। आरोपितों के कुछ साथी शहर छोड़कर भाग गए है, पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है।
गौरतलब है कि बीती 30 मार्च को जयपुर-निंबाहेड़ा पुलिस ने कार से विस्फोटक सामग्री ले जाते रतलाम निवासी आरोपित अलतमस, सैफूल्ला उर्फ सैफू और जुबेर को गिरफ्तार किया था। 31 मार्च को न्यायालय में पेश करने पर तीनों को आठ दिन तक पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश कोर्ट ने दिए हैं। एटीएस टीम तीनों को जयपुर ले गई, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार अभी तक उन्होंने यह नहीं बताया कि वे जयपुर में कहां और किसे विस्फोट सामग्री देने वाले थे, और उन्हें उक्त सामग्री किसने उपलब्ध कराई थी। रतलाम से हिरासत में लेकर भेजे गए इमरान व उसके दो साथियों से भी राजस्थान में पूछताछ जारी है। रतलाम पुलिस आरोपितों के रिश्तेदारों व परिचितों सहित अब तक चालीस से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है। पुलिस कट्टरपंथी ग्रुप सूफा के अन्य सदस्यों की खोजबीन में भी लगी है। सूत्रों का कहना है कि एटीएस को अब तक की जांच में आरोपितों से करीब आधा दर्जन लोगों की लिंक मिली है, जिससे भी पुलिस काम कर रही है।