BIG NEWS : वैष्णव बैरागी समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता इस दिन से, दो दिनों तक जमेगा आकर्षक खेल का रंग, नीमच के दशहरा मैदान में होंगे मुकाबले, पढ़े खबर
वैष्णव बैरागी समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता इस दिन से
नीमच। परम पूज्य आराध्य गुरुदेव रामानंदाचार्य की जयंती के पावन अवसर पर वैष्णव बैरागी समाज नीमच द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आयोजन इस वर्ष भी किया जा रहा है। प्रतियोगिता संयोजक एडवोकेट युगलकिशोर बैरागी ने बताया कि खेल प्रतिभाओं को मंच देने और समाज में एकता की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित यह दो दिवसीय प्रतियोगिता 10 जनवरी से नीमच के दशहरा मैदान पर शुरू होगी।

प्रतियोगिता को लेकर समाज के युवाओं में जबरदस्त उत्साह है। स्पर्धा प्रभारी कपिल वैष्णव एवं गोपाल बैरागी रातड़िया के अनुसार इस साल कुल 8 टीमें इस टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं, एवं आक्शन के माध्यम से खुलाड़ी चुने गए, जिनमें समाज के लगभग 100 खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते दिखाई देंगे। उक्त सभी मुकाबले दशहरा मैदान, नीमच पर होंगे जो प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शुरू होंगे। 10 जनवरी को लीग मैच और 11 जनवरी को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे।

विजेता और उपविजेता टीमों को समाज की ओर से आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ पदाधिकारीगण और गणमान्य नागरिक भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे जो खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे और उन्हें आशीर्वाद देंगे। यह आयोजन समाज के लोगों को एक-दूसरे से जुड़ने और खेल के माध्यम से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करता है।
