OMG:  चपरासी कारुलाल पहुंचा चीताखेड़ा शासकीय स्कूल, अचानक दिखे धुएं के गुब्बारे, फिर फायर ब्रिगेड ने पहुंच पाया आग पर काबू, पढ़े खबर

 चपरासी कारुलाल पहुंचा चीताखेड़ा शासकीय स्कूल, अचानक दिखे धुएं के गुब्बारे, फिर फायर ब्रिगेड ने पहुंच पाया आग पर काबू, पढ़े खबर

OMG:  चपरासी कारुलाल पहुंचा चीताखेड़ा शासकीय स्कूल, अचानक दिखे धुएं के गुब्बारे, फिर फायर ब्रिगेड ने पहुंच पाया आग पर काबू, पढ़े खबर

जीरन। चीताखेड़ा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कमरे में शाटसर्कीट हो जाने से कमरे में पडे परीक्षा मूल्यांकन कापियां, स्पोर्ट्स सामग्री, काफी-किताबे, गद्दे, बाल्टी, रद्दी, फर्नीचर सहित कई सामग्री जलकर स्वाहा हो गई। चपरासी की तत्परता से भारी नुकसान होने से बचा। फायर ब्रिगेड ओर पानी के टेंकर ने  समय रहते मौके पर पहुँच आग पर काबू पाया।

जानकारी के मितबिक शा. उ. मा. विद्यालय के चपरासी कारुलाल जावरिया प्रतिदिन की तरह आज भी जब स्कूल गया तो देखा स्कूल के कमरे से आग और धुएं के गुब्बारे उठ रहे थे। देखते ही संस्था के प्राचार्य प्रभारी संजय मांगरिया को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही मांगरिया मौके पर पहुंचे और अपने साथियों को सुचना दी। मोके पर राकेश रावल अपना पानी का टेकंर लेकर पहुंचा।

शिक्षक नागेश्वर जावरिया, संदिप माली, पारस रावत, गोपाल परिहार, विक्रांत सुथार, राधेश्याम सोनी, श्यामसिंह सिसोदिया, राजेंद्रसिंह तोमर मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया।आग विकराल रूप धारण करते देख संकूल प्राचार्य प्रभारी संजय मांगरिया ने जीरन नगर पंचायत को फायर ब्रिगेड के लिए फोन लगाया। सूचना मिलते  ही मौके पर समय रहते फायर ब्रिगेड पहुंचा और आग पर काबू पाया और भारी नुकसान होने से बचाया।