OMG ! नीमच जिले के इस गांव में मौत का तांडव, शौच के लिए गए दो मासूम नहीं लौटे घर, खोजते हुए यहां पहुंची मां, जब तैरती दिखी चप्पल, तो मची चीख-पुकार, और परिवार में मातम, ऐसे चली गई भाइयों की जान...! पढ़े खबर

नीमच जिले के इस गांव में मौत का तांडव

OMG ! नीमच जिले के इस गांव में मौत का तांडव, शौच के लिए गए दो मासूम नहीं लौटे घर, खोजते हुए यहां पहुंची मां, जब तैरती दिखी चप्पल, तो मची चीख-पुकार, और परिवार में मातम, ऐसे चली गई भाइयों की जान...! पढ़े खबर

रिपोर्ट- राजू नागदा / मनीष जोलान्या 

नीमच। जिले के कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र में आज ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ। जिसे देखने और सुनने के बाद हर किसी की रूह कांप गई, यहां पानी में डूबने से दो मासूम सगे भाईयों की अकाल मौत हो गई, जिसकी सुचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, और फिर मामले की जांच शुरू की। 

दअरसल, थाना क्षेत्र के ग्राम सांखरिया खेड़ी रामनगर निवासी 8 वर्षीय युवान और 5 वर्षीय रिहान पिता शिवलाल रावत बुधवार दोपहर शौच के लिए घर के निकले। जब शाम तक वह घर नहीं लौटे, तो उनकी मां उन्हें खौजते हुए तालाब के पास पहुंची, जहां दोनों में से एक बालक की चप्पल तैरती दिखाई दी। 

इसके बाद मां की चीख-पुकार सुन अन्य परिजन और ग्रामीण सहित कुकड़ेश्वर पुलिस भी मौके पर पहुंची। फिर दोनों के शवों को पानी से बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस ने मौका पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए शासकीय अस्पताल पहुुंचाया। जहां से पीएम कर शव परिजनों को सौंपा। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है। 

बताया जा रहा है कि, जब दोनों मासूम शौच के लिए गए, तो इसी समय वें यहां नहाने भी पहुंचे। फिर एक बालक जब पानी में डूबा, तो दुसरा उसे बचाने के लिए पानी में गया, और उसकी भी मौत हो गई, हालांकि पुलिस इस घटना से जुड़े हर पहलू की जांच में जुट गई है।