OMG: बाइक की सवारी और नशे का सामान, कुचड़ोद रोड पर जीरन पुलिस से सामना, तलाशी में खुला ये राज, एक गिरफ्तार
बाइक की सवारी और नशे का सामान, कुचड़ोद रोड पर जीरन पुलिस से सामना, तलाशी में खुला ये राज, एक गिरफ्तार
नीमच। जिला पुलिस कप्तान सुरज कुमार वर्मा के द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धर पकड़ को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन तथा जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक सूचना पर कार्यवाही करते अवैध स्मैक का परिवहन करते एक बाइक सवार को पकडऩे में सफलता हासिल की।
जानकारी के अनुसार जीरन पुलिस टीम ने एक सूचना पर जीरन-कुचड़ौद रोड स्थित स्कूल के सामने घेराबंदी करते हुए एक मोटर सायकिल सुपर स्प्लेण्डर आरजे 35 एसजी 4948 पर सवार एक युवक को रोका। जहां तलाशी के दौरान गोपनीय तरीके से छिपाकर ले जाई जा रही 140 ग्राम स्मैक बरामद की गई।
वहीं पूछताछ में उक्त आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद बशीर पिता अब्दुल रहमान उम्र 49 साल निवासी ग्राम घोटारसी थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ़ राजस्थान का होना बताया। जिस पर उक्त आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक- 82/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया। वहीं अब पकड़ाये आरोपी से जप्त स्मैक सम्बन्ध में आगे की पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही हर्कियाखाल चौकी प्रभारी सउनि. रामपाल सिंह राठौर के साथ ही प्रआ. प्रणव तिवारी, आर. धर्मेन्द्र सिंह, विवेक धनगर, लोकेन्द्र आर्य, विक्रम धनगर, गोपाल पाटीदार, दशरथ जाटव एवं सैनिक प्रकाश नागदा के द्वारा की गई।