NEWS: लाडली बहना योजना, महिलाओं को मिलेंगे प्रतिमाह एक हजार, आवेदन से पहले करें ये काम, वरना नहीं मिलेगा लाभ, पढ़े खबर
लाडली बहना योजना, महिलाओं को मिलेंगे प्रतिमाह एक हजार, आवेदन से पहले करें ये काम, वरना नहीं मिलेगा लाभ, पढ़े खबर
नीमच। म.प्र. शासन द्वारा प्रदेश में लाडली बहना योजना लागू की गई है। जिसमे लाभ हेतु हितग्राही को प्रतिमाह 1 हजार रूपए शासन द्वारा आधार से संलग्न बैंक खाते में अंतरित किये जावेंगे। म.प्र. शासन द्वारा योजना के लाभ हेतु पात्रता के दिशा-निर्देशानुसार हितग्राही का समग्र पोर्टल पर आधार कार्ड से ई-केवाईसी होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त किसी भी बैंक में महिला का व्यक्तिगत बैंक खाता (संयुक्त नहीं) तथा बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए। समग्र ई-केवाईसी के लिये आधार कार्ड में मोबाईल नंबर प्रविष्टि होना चाहिए, जिससे मोबाईल पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से केवाईसी पूर्ण होगी।
उपरोक्त जानकारी देते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी गरिमा पाटीदार ने कहा कि, समग्र पोर्टल पर ई-केवाईसी हेतु https://samagra.gov.in/Citizen/RFC/AdhaarRequest.aspx लिंक पर क्लिक कर स्वयं ई-केवाईसी पूर्ण कर सकते हैं।
सीएमओ पाटीदार ने नीमच नगरीय क्षेत्र के सभी नागरिक से समग्र पोर्टल पर अपना ई-केवाईसी तत्काल पूर्ण कराने का अनुरोध किया है। जिससे की शासन की लाडली बहना योजना हेतु फार्म भरे जाने पर किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े व आसानी से फार्म भरे जा सके।