NEWS: नीमच-मंदसौर संसदीय क्षेत्र को रेलवे की बड़ी सौगात, सांसद सुधीर गुप्ता के प्रयास लाये रंग, दोनों जिलों को मिली इस ट्रैन की सौगात, पढ़े ये खबर

नीमच-मंदसौर संसदीय क्षेत्र को रेलवे की बड़ी सौगात, सांसद सुधीर गुप्ता के प्रयास लाये रंग, दोनों जिलों को मिली इस ट्रैन की सौगात, पढ़े ये खबर

NEWS: नीमच-मंदसौर संसदीय क्षेत्र को रेलवे की बड़ी सौगात, सांसद सुधीर गुप्ता के प्रयास लाये रंग, दोनों जिलों को मिली इस ट्रैन की सौगात, पढ़े ये खबर

मंदसौर। सांसद सुधीर गुप्ता के प्रयास से संसदीय क्षेत्र को एक और रेलवे की बड़ी सौगात मिलने जा रही है। यह इंदौर-अहमदाबाद ट्रेन होगी। विधित है कि, पिछले दिनों जीएम बैठक में सांसद सुधीर गुप्ता ने संसदीय क्षेत्र को नई ट्रेनों की सौगात हेतु जीएम को पत्र भी सौंपा था, वह अन्य कई ट्रेनों की मांग की थी। इसी के तहत आज डीएम कार्यालय से इंदौर उदयपुर ट्रेन नंबर 19329 को उदयपुर से अहमदाबाद तक जोड़ दिया गया है।

इससे संसदीय क्षेत्र के स्वास्थ्य सेवाओं और व्यापारियों को बड़ा लाभ प्राप्त होगा। अभी तक सीधे अहमदाबाद की निरंतरता नहीं होने के कारण रतलाम से होकर जाना पड़ता था ।अब इंदौर उदयपुर की ट्रेन को अहमदाबाद तक विस्तारित होने से क्षेत्र के कई लोगों को फायदा होगा। ज्ञात रहे चिकित्सा एवं व्यापारी क्षेत्र से अहमदाबाद का काफी महत्व है और यहां के कई व्यापारी नियमित रूप से सफर करते हैं और इसके लिए सांसद सुधीर गुप्ता लगातार प्रयासरत थे। उन्होंने इस संदर्भ में डीआरएम व जीएम से कई बार पत्राचार के माध्यम से चर्चा की और पिछले दिनों रतलाम में जीएम बैठक के दौरान नई ट्रेनों के ठहराव और विस्तार को लेकर अपना मांग पत्र सौंपा, जिसे स्वीकार करते हुए रेलवे मंडल द्वारा इंदौर उदयपुर ट्रेन का विस्तार अहमदाबाद तक कर दिया गया है।

अब यह ट्रेन इंदौर से अहमदाबाद जाने में ट्रेन नंबर 19329 और आने में 19330 नंबर से चलेगी। सांसद सुधीर गुप्ता ने पश्चिम रेलवे मुंबई के जीएम और सभी अधिकारियों व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का संसदीय क्षेत्र के नागरिकों की ओर से धन्यवाद प्रेषित किया है।

उक्त कार्यक्रम के अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, विधायक दिलीप सिंह परिहार, नपाध्यक्ष स्वाती चौपड़ा, मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह राणावत के साथ स्वागत किया जायेगा। साथ ही पार्टी के समस्त पार्षद, जिला पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी और समस्त भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सभी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी सांसद प्रतिनिधि आदित्य मालू ने दी।