BIG NEWS: एक शौच करने के बहाने, तो दूसरी मंदिर ना जाने से नाराज, फिर दोनों हुई लापता, शिकायत पर रामपुरा पुलिस की इन दो राज्यों में दस्तक, किया दस्तयाब, पढ़े खबर
एक शौच करने के बहाने, तो दूसरी मंदिर ना जाने से नाराज, फिर दोनों हुई लापता, शिकायत पर रामपुरा पुलिस की इन दो राज्यों में दस्तक, किया दस्तयाब, पढ़े खबर
नीमच। पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदरसिंह कनेश एवं नवागत मनासा एसडीओपी सुश्री यशस्वी शिंदे के मार्गदर्शन तथा रामपुरा थाना प्रभारी उनि. गजेन्द्रसिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस ने दोहरी सफलता हासिल की। जहां एक लापता एक विवाहिता को प्रतापगढ़ राजस्थान से तो एक नाबालिग को महाराष्ट्र से दस्तयाब किया।
जानकारी के अनुसार दिनांक 15.06.2022 को दीपक चौधरी पिता शंकरलाल चौधरी 32 साल निवासी बैसला द्वारा थाना रामपुरा पर शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसमें बताया गया था कि मेरा मेरी पत्नी जया राजोरा 23 वर्ष से दो दिन पहले होरी हनुमान मंदिर प्रतापगढ़ जाने को लेकर विवाद हुआ था। जिसे मैं बाद होरी हनुमान मंदिर घुमाने भी ले गया। दिनांक 14.06.2022 कि रात्री करीब 09.00 बजे मैंने व मेरी पत्नी ने साथ में खाना खाया व करीब 10.30 बजे हम दोनों सो गये।
देर रात्री जब मेरी निंद खुली तो घर का दरवाजा खुला होने के साथ ही मेरी पत्नी जया राजोरा घर पर नहीं थी। वहीं अलमारी का दरवाजा भी खुला पड़ा था। जिसमें उसकी व मेरे द्वारा दिलाई गयी रकमें भी नदारत होना मिली। जिसकी मैंने आस पास क्षेत्र व रिश्तेदारी में तलाश की। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।
बाद पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने गुमइंसान क्रमांक 19 / 2022 कायम कर जांच में लिया गया तथा गुमशुदा की खोजबीन हेतु एक विशेष टीम गठित की। इसी बीच दिनांक 26/06/2022 को मुखबीर सूचना व सायबर सेल की मदद से पुलिस टीम ने सघनता से तलाश करते उक्त गुमशुदा को प्रतापगढ़ राजस्थान से बरामद किया।
पार्ट-2
इसी प्रकार दिनांक 10.04.2022 को चन्द्रपुरा निवासी एक पीडि़त द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई। जिसमें बताया गया कि मेरी 15 वर्षीय नाबालिग लडक़ी जो कि दिनांक 04.04.2022 को दोपहर 02.00 बजे घर से शौच करने निकली जो वापस घर नहीं पहुंची। जिसकी जानकारी मुझे शाम को घर पहुंचने पर पता चली। जिसकी बाद हमने आस-पास व रिश्तेदारी में खोजबीन की। लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल पाया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 74/2022 कायम कर आगे की जांच शुरू की। तत्पश्चात पुलिस टीम ने अपने अथक प्रयासों एवं सायबर सेल की मदद से उक्त नाबालिग को महाराष्ट्र से दस्तयाब किया।
इनकी रही कार्यवाही-
उक्त दोनों ही कार्यवाही की कमान जहां उनि. गजेन्द्र सिंह चौहान द्वारा संभाली गई। वहीं उनके साथ सउनि. राधेश्याम मीणा, अब्दुल अलीम, प्रआ. मनोज सिंह चौहान, आर. सुरेन्द्र सिंह, अर्जुन डामोर, अनिल भगोरा, दीपक परमार, मआर. मानसी गुप्ता, ममता के साथ ही सायबर सेल के प्रआ. प्रदीप शिन्दे व आर. लाखनसिंह द्वारा भी मुख्य भूमिका निभाई गई।