NEWS: नीमच सिटी में हुआ मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण, 113 हितग्राहियों के खाते में अंतरित लाखों की राशि, गृह प्रवेश के साथ हुआ आवास का भूमि पूजन,पढ़े खबर

नीमच सिटी में हुआ मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण, 113 हितग्राहियों के खाते में अंतरित लाखों की राशि, गृह प्रवेश के साथ हुआ आवास का भूमि पूजन,पढ़े खबर

NEWS: नीमच सिटी में हुआ मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण, 113 हितग्राहियों के खाते में अंतरित लाखों की राशि, गृह प्रवेश के साथ हुआ आवास का भूमि पूजन,पढ़े खबर

नीमच। प्रधानमंत्री नरेन्द्रजी मोदी द्वारा हर गरीब के घर के सपने को पूरा करने हेतु प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 23 फरवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में 1 क्लीक के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के कार्य की प्रगति के आधार पर देय किश्तों (प्रथम, द्वितीय व तृतीय) का वितरण व हितग्राहियों से संवाद किया गया।

साथ ही निकायवार प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को गृहप्रवेश कराने व आवास के भूमिपूजन कार्यक्रम भी सम्पन्न हुए। मुख्यमंत्रीजी द्वारा हितग्राहियों के खाते में भेजी गई राशि में नीमच शहर के 80 हितग्राहियों के खाते में प्रथम किश्त के 1-1 लाख के मान से 80 लाख रूपये, 2 हितग्राहियों के खाते में द्वितीय किश्त के 1-1 लाख के मान से 2 लाख रूपये तथा तृतीय किश्त के 31 हितग्राहियों के खाते में 12 लाख, 12 हजार रूपये भेजे गये। मुख्यमंत्री के भोपाल में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पीपली चौक, नीमच सिटी पर आयोजित किया गया।

इस दौरान नीमच सिटी में वार्ड क्र. 1 से 7 तक के 21 हितग्राहियों का गृहप्रवेश व 30 हितग्राहियों के आवास का भूमिपूजन कर अतिथिगणों ने हितग्राहियों को बधाई दी। नीमच सिटी में आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला पंचायत प्रधान श्रीमती अवंतिका मेहरसिंह जाट, पूर्व नपा उपाध्यक्ष भेरूलाल किलोरिया, नपा के पूर्व नेताप्रति पक्ष हेमन्त हरित, अतिरिक्त कलेक्टर सुश्री नेहा मीना, एसडीएम श्रीमती ममता खेडे, नपा के ब्रांड एम्बेसेडर विजय बाफना, भीमसिंह सैनी, श्रीमती किरण शर्मा तथा भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष योगेश जैन, मोहनसिंह राणावत, धारासिंह यादव, पूर्व पार्षद दिनेश यादव, राकेश किलोरिया, श्रीमती आभा सोनी आदि मंचासीन थे। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन व सरस्वतीजी की तस्वीर पर माल्यार्पण से हुआ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत प्रधान श्रीमती जाट ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतिम पंक्ति में बैठे गरीब परिवार के आवास की चिन्ता कर प्रधानमंत्री आवास योजना प्रारंभ की तथा हर गरीब के घर का सपना पूरा करने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री की इसी योजना के तहत मुख्यमंत्री ने आज लाखों हितग्राहियों के खाते में राशि पहुँचाई है व हमें इस बात का गर्व है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में नीमच जिले ने पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सभी हितग्राही आवास के लिये मिली राशि से अपने घर का सपना पूरा करें।

कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण नगरपालिका, नीमच के मुख्य नपा अधिकारी सी.पी. राय ने दिया। अतिरिक्त कलेक्टर सुश्री नेहा मीना ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को बधाई दी। अतिथि के रूप में उपस्थित हेमन्त हरित ने सभी हितग्राहियों से अनुरोध किया कि प्रधानमंत्री आवास के तहत मिलने वाली राशि का उपयोग मकान बनाने में ही करें। कार्यक्रम को पूर्व नपा उपाध्यक्ष भेरूलाल किलोरिया ने भी संबोधित किया व सभी हितग्राहियों को बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान लाभांवित होने वाले हितग्राहियों का पुष्पमाला से सम्मान किया गया व हितग्राहियों ने भी घर का सपना पूरा होने पर अपने उद्गार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन विजय बाफना ने किया व आभार मुख्य नपा अधिकारी सी.पी. राय ने किया।

इस दौरान नपा के सहायक यंत्री के.के. टांक, उपयंत्री ओ.पी. परमार, प्रधानमंत्री आवास के गुप्ता, कार्यालय अधीक्षक महेश रामानी, पूर्व पार्षद श्रीमती गंगादेवी राव, नपा के दिनेश बैंस, राजेश मंगल (पप्पू), मंगू परमार, सूरज बोरीवाल, अनिल वीरवाल सहित बड़ी संख्या में महिला पुरूष हितग्राही उपस्थित थे।

विधायक परिहार ने मोबाईल से दी हितग्राहियों को बधाई-

विधायक दिलीपसिंह परिहार विकास कार्यों के सिलसिले में भोपाल में होने के कारण नीमच सिटी में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाये। इस कारण कार्यक्रम के दौरान विधायक परिहार ने भोपाल से मोबाईल द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थित सभी हितग्राहियों को घर का सपना पूरा होने पर बधाई दी व कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान हर वर्ग की चिन्ता कर सभी के भोजन, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास सहित हर प्रकार की मूलभूत आवश्यकता को पूरा करने का कार्य कर रहे है।