BIG NEWS : खंडहर में फंदे से लटकी मिली लाश, गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने की जांच, तो लापता मनीष के रूप में हुई पहचान, ये घटना मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र की, पढ़े खबर
खंडहर में फंदे से लटकी मिली लाश

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
पिपलियामंडी। मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र के चंगेरी गांव में एक महीना पुराना शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, और मामले की जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार, एक महीने से युवक लापता था। जिसकी गांव के पास खंडर में फंदे पर लाश लटकी हुई मिली। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, और फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की, तो मृतक की पहचान मनीष पिता चंदन सिंह बावरी (20) निवासी चंगेरी के रूप में हुई। युवक की मौत को लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
मल्हारगढ़ थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार पवार ने बताया कि, युवक 14 अप्रैल से अपने घर से लापता था। परिजनों ने थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवा रखी है। पुलिस जांच कर रही है कि, युवक की किन कारणों से मौत हुई है। शव को जिला अस्पताल मंदसौर भेजा गया है। पोस्टमार्टम पैनल से किया जाएगा। आगे की जांच की जा रही है।