BIG NEWS : खुशखबरी... धनतेरस पर मेडिकल छात्रों की दिवाली, पीएम मोदी देंगे बड़ी सौगात, इन मेडिकल कॉलेजों का करेंगे लोकार्पण, पढ़े खबर

खुशखबरी... धनतेरस पर मेडिकल छात्रों की दिवाली

BIG NEWS : खुशखबरी... धनतेरस पर मेडिकल छात्रों की दिवाली, पीएम मोदी देंगे बड़ी सौगात, इन मेडिकल कॉलेजों का करेंगे लोकार्पण, पढ़े खबर

डेस्क। मध्य प्रदेश को धनतेरस पर खास तोहफा मिलने वाला है। कल यानि 29 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी एमपी को तीन नए मेडिकल कॉलेजों की सौगात देने जा रहे हैं। पीएम मोदी वर्चुअली जुड़कर सिवनी, मंदसौर और नीमच में बने नए मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान मंदसौर में एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है, जिसमे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल होंगे।

एमपी में तीन नए मेडिकल कॉलेज-

बता दें कि धनतेरस के खास मौके पर केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से मंदसौर, सिवनी और नीमच में तीन नए मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण होने जा रहा है। इन मेडिकल कॉलेज को बनाने में केंद्र सरकार ने 60 प्रतिशत और राज्य सरकार की ओर से 40 प्रतिशत की राशि लगाई गई है। इसी सत्र से इन तीनों मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस का पाठ्यक्रम शुरू हो जाएगा। जानकरी के अनुसार भारत सरकार ने साल 2018 में ही कॉलेज शुरू करने की अनुमति दे दी थी।

प्रदेश में दर्जनों मेडिकल कॉलेज-

साल 2008 तक मध्यप्रदेश में सिर्फ 5 सरकारी मेडिकल कॉलेज थे। लेकिन अब नीमच, मंदसौर और सिवनी को मिलाकर प्रदेश में 17 सरकारी मेडिकल कॉलेज हो गए है। वहीं प्रदेश में एक दर्जन से ज्यादा प्राइवेट मेडिकल कॉलेज मौजूद हैं।