BIG NEWS : बाबा महाकाल के भक्तो के लिए जरुरी खबर,अब दर्शन के लिए लागू हुआ ड्रेसकोड,बिना धोती-सोला पहने नहीं मिलेगा मंदिर में प्रवेश,पढ़े ये ख़ास खबर

बाबा महाकाल के भक्तो के लिए जरुरी खबर,अब दर्शन के लिए लागू हुआ ड्रेसकोड

BIG NEWS : बाबा महाकाल के भक्तो के लिए जरुरी खबर,अब दर्शन के लिए लागू हुआ ड्रेसकोड,बिना धोती-सोला पहने नहीं मिलेगा मंदिर में प्रवेश,पढ़े ये ख़ास खबर

उज्जैन / बाबा महाकाल के दरबार में अब ड्रेसकोड लागु कर दिया गया है,जी हां अब कोई भी श्रद्धालु गर्भ गृह में किस और वेशभूषा में प्रवेश नहीं पा सकेगा उसे अब नए नियमो के आधार पर तय किये गए परिवेश में ही प्रवेश दिया जायेगा,

बाब के भक्तो के लिए ये जरुरी खबर है अगर आप उज्जैन में जाकर यदि गर्भ गृह में बाबा महाकाल के दर्शन करना चाहते हैं तो अब वीआईपी समेत आम श्रद्धालुओं को भी बाबा महाकाल को जल चढ़ाने और अभिषेक करने के लिए पुरुषों को धोती और सोला तथा महिलाओं को साड़ी पहनकर मंदिर में प्रवेश करना होगा,अभी गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश की शुरुआत तो नहीं हुई है, लेकिन एक सप्ताह बाद जब भी गर्भगृह में श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा, तब इन नियमों का पालन अनिवार्य होगा,महाकालेश्वर प्रबंध समिति ने गुरुवार को हुई बैठक के दौरान एक ये निर्णय लिया है,

ख़ास मोको पर जब आम श्रद्धालुओं का गर्भगृह में प्रवेश बंद होता है, तब ड्रेस कोड अनिवार्य हुआ करता था,यानी गर्भगृह में प्रवेश करने वालों को धोती और सोला पहनना होता है,अब तक आम दिनों में सभी श्रद्धालुओं को सामान्य कपड़ों में प्रवेश दिया जा रहा था, अर्थात कपड़ों पर किसी तरह की पाबंदी नहीं थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा,गर्भगृह खुलने के बाद आम श्रद्धालुओं को भी धोती-सोला पहनने के बाद ही प्रवेश मिल पायेगा वहीं महिलाओं के लिए साड़ी पहनना अनिवार्य होगा ,